CSK vs GT Turning point of match: गुजरात के इन 2 खिलाड़ियों की गलती बनी हार की वजह, जानिए कहां पलटा मैच?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को शानदार शुरुआत की जरूरत थी।

Advertisement

CSK VS GT, IPL 2024 (Photo Source: X)

CSK vs GT Turning point of match: गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैच की शुरुआत से ही चेन्नई ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। चेन्नई ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और रनों की बारिश कर दी। सीएसके के हर बल्लेबाज ने स्कोरबोर्ड पर योगदान दिया और टीम का स्कोर 206 तक पहुंचाया। गेंदबाजी में भी चेन्नई ने अपना कमाल दिखाया और गुजरात के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। दो नए युवा कप्तानों के बीच हुए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया। यह चेन्नई की लगातार दूसरी जीत है।

Advertisement
Advertisement

सलामी बल्लेबाजों का विकेट था मैच का टर्निंग पॉइंट (CSK vs GT Turning point of match) 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को शानदार शुरुआत की जरूरत थी। शुभमन गिल पिछले सीजन में ऑरेंज कैप विजेता थे और इस सीजन एक कप्तान भी हैं तो उनसे फैंस और टीम को काफी उम्मीद हैं। पारी की शुरुआत शुभमन और ऋद्धिमान साहा ने की, लेकिन उन्होंने टीम की नींव नहीं रखी। दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई जिसमें सबसे पहला विकेट शुभमन गिल का गिरा। उन्होंने बस 8 रन बनाए और टूर्नामेंट में एक बार फिर फ्लॉप हुए। उसके बाद क्रीज पर साई सुदर्शन ऋद्धिमान साहा का साथ देने आए।

साहा को साई के साथ मिलकर एक साझेदारी बनाने की जरूरत थी। लेकिन उन्होंने भी आव-देखा ना ताव, 5वें ओवर में दीपक चाहर द्वारा डाली गई गेंद को जोर से मारा और वह सीधे जाके तुषार देशपांडे के हाथ में गिरी। मिडल ऑर्डर बल्लेबाज लय पाने और क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें वो समय नहीं मिल पा रहा था। अगर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए रन बनाते या एक लय बनाकर रखते तो बाकी बल्लेबाजों को हड़बड़ी में शॉट्स नहीं खेलना पड़ता। सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी का ना चलना इस मैच का गुजरात के लिए टर्निंग पॉइंट रहा।

Advertisement