हरि निशांत की शादी पर CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर दी ढेरों बधाइयां

निशांत अब तक कोई आईपीएल मैच नहीं खेल पाए हैं।

Advertisement

Hari Nishaanth. (Photo Source: Chennai Super Kings/Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सी हरी निशांत ने 9 जून को शादी की और इस फ्रेंचाइजी ने 10 जून (शुक्रवार) की सुबह को इस जोड़े को एक ट्वीट के जरिए बधाई दी। बता दें, घरेलू क्रिकेट में निशांत तमिलनाडु के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना डेब्यू नहीं किया है।

Advertisement
Advertisement

CSK का प्रदर्शन इस संस्करण में काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने कुल 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में 9वें पायदान पर काबिज रहे। निशांत इस सीजन भी अपना डेब्यू नहीं कर पाए थे क्योंकि रॉबिन उथप्पा और डेवोन कॉनवे के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड ने भी कुछ मुकाबलों में अच्छी साझेदारी की थी।

CSK फ्रेंचाइजी की ओर से आधे मिनट का वीडियो टि्वटर अकाउंट से पोस्ट किया गया जिसके जरिए इस नए शादीशुदा जोड़े को ढेरों बधाई दी गई। इस वीडियो में निशांत और उनकी पत्नी हस्ते हुए देखें जा सकते हैं। CSK ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, “हरि आपको और आपकी पत्नी को ढेर सारी बधाइयां। हम आप दोनों को सुपर कपल घोषित करते हैं।”

ये रही वीडियो:

हरि निशांत ने अब तक मात्र एक फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला

बता दें, हरि निशांत ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 41 के औसत से 246 रन बनाए थे। यही नहीं उन्होंने फाइनल मुकाबले में महत्वपूर्ण 35 रन की पारी खेली थी। निशांत ने अपने बचपन के दोस्त और CSK टीम के खिलाड़ी एन जगदीशन के साथ ऊपरी क्रम में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। जगदीशन ने उस सीजन में सबसे ज्यादा रन(364) बनाए थे। हरि निशांत ने 2019-20 में तमिलनाडु के लिए एक फर्स्ट क्लास मुकाबला भी खेला था लेकिन उस मुकाबले में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

CSK ने निशांत को 2021 के मिनी ऑक्शन में उनके बेस प्राइस में टीम में शामिल किया था,लेकिन बाद में टीम से निकाल दिया था। इसके बाद फिर से हरि निशांत को सीएसके ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी एक बार फिर 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन इस सीजन में भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन उम्मीद है कि टीम उनको आगे के लिए भी रिटेन कर सकती है क्योंकि टीम का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है और अब टीम निशांत को भी एक मौका देना चाहेगी।

Advertisement