IPL 2024 के लिए CSK की तैयारी शुरू, कैंप में पहुंचे दीपक चाहर समेत ये खिलाड़ी

दीपक चाहर शुक्रवार को कैंप में आने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे

Advertisement

Chennai Super Kings

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। खिलाड़ियों की एक टुकड़ी ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए शनिवार 2 मार्च को कैंप पहुंची, जबकि कुछ खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में आएंगे।

Advertisement
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खिलाड़ियों के आने की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। सीएसके ने तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “कल रात किंग्स एरेना में सितारे उतरे! इस सुपर वीकेंड अगली एंट्री के लिए बने रहे।”

 

शुक्रवार को पहुंचे थे दीपक चाहर

दीपक चाहर शुक्रवार को कैंप में आने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे, जबकि सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी अब आए हैं।

दीपक चाहर पिछले महीने पूरी तरह फिट होने के बाद बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग ले रहे थे। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और 73 मैचों में 28.04 की औसत व 7.93 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं।

अब दीपक चाहर आईपीएल के दौरान गत चैंपियन सीएसके के लिए ठोस प्रदर्शन करना चाहेंगे और जून में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में बने रहेंगे।

धोनी अभी टीम के साथ नहीं

वहीं एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। धोनी अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। वह जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग समारोह में वाइफ साक्षी के साथ मेहमान नवाजी का आनंद ले रहे हैं।

धोनी के संन्यास के बाद सुपर किंग्स के भावी कप्तान माने जा रहे रुतुराज गायकवाड़ शनिवार को पहुंचे। टाइटल डिफेंड करते हुए सीएसके इस सीजन के पहले मैच में 22 मार्च को चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी से भिड़ेगा।

 

 

 

 

Advertisement