SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा 363 रनों का लक्ष्य, रचिन-केन ने लगाई सेंचुरी
रचिन ने जारी टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगा दिया है।
अद्यतन - Mar 5, 2025 6:26 pm

जारी चैंपियंस ट्राॅफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज 5 मार्च, बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका ने सामने जीत के लिए 363 रनों का लक्ष्य रखा है।
मुकाबले में कीवी टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र (108 रन, 101 गेंद) और अनुभवी बल्लेबाज व कप्तान केन विलियमसन (102 रन, 94 गेंद) की शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई। रचिन ने जारी का टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया और वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने चैंपियंस ट्राॅफी के एक सीजन में दो शतक लगाए हैं।
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्राॅफी दूसरा सेमीफाइनल मैच, पहली पारी का हाल
मैच की पहली पारी के आपको विस्तार से बताएं तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और कप्तान के फैसले पर टीम के बल्लेबाज खरे उतरे। कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 362 रन बनाए हैं। टीम के लिए रचिन रविंद्र और अनुभवी केन विलियमसन ने कमाल की पारी खेली।
हालांकि, न्यूजीलैंड को पहला झटका 8वें ओवर में 48 रनों के स्कोर पर लग गया था, लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) के बीच 164 रनों साझेदारी हुई, जिससे मैच में न्यूजीलैंड इतना बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। साथ ही डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रनों का योगदान दिया।
तो दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो लुंगी एनगिडी को सबसे ज्यादा 3 सफलता मिली। इसके अलावा कागिसो रबाडा को 2 विकेट मिले, तो वियान मुल्डर के हाथ 1 सफलता लगी। देखने लायक बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड से मिले 363 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर पाती या नहीं?
New Zealand set South Africa a record chase in the second #ChampionsTrophy 2025 semi-final 🏏#ChampionsTrophy #SAvNZ ✍️: https://t.co/dGzPWxoavO pic.twitter.com/9TfbwkE7Nx
— ICC (@ICC) March 5, 2025