CT vs DUR Dream11 Prediction: लीग के पांचवें मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 और ड्रीम 11, टिप्स यहां जानिए

पिछले मैच में डेवल्ड ब्रेविस ने 71 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Advertisement

MI Cape Town will take on the Durban Super Giants in the fifth game of the SA20 2023 on Friday (January 13) at the Newlands Cricket Ground in Cape Town. (Photo Source: Jio Cinema)

MI केप टाउन (CT) शुक्रवार (13 जनवरी) को SA20 2023 के पांचवें मैच में डरबन सुपर जायंट्स (DUR) से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगे। केपटाउन की टीम ने अपना पहला मैच पार्ल रॉयल्स के खिलाफ 15.3 ओवर में 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से जीता था। उस मैच में जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement
Advertisement

वहीं केप टाउन के लिए उस मैच के स्टार डेवाल्ड ब्रेविस थे, जिन्होंने सिर्फ 41 गेंदों पर 70 रनों की ताबरतोड़ पारी खेली थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहने के बाद सुपर जायंट्स अपना पहला मैच जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 16 रनों से हार गई थी। उस मैच में क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन टीम के लिए वह काफी नहीं था। काइल मेयर्स और डी कॉक ने टीम को ठोस शुरुआत दी। हालांकि सुपरजायंट्स की ओर से अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका।

मैच डिटेल (Match Details)

मैच – MI केपटाउन बनाम डरबन सुपर जायंट्स, SA20 2023, मैच 5

तारीख – 13 जनवरी 2023, 9 PM IST

स्थान – न्यूलैंड्स (केपटाउन)

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों CT vs DUR की संभावित प्लेइंग इलेवन

MI केपटाउन (MI Cape Town):

राशिद खान (कप्तान), ग्रांट रुलोफ़सेन, रयान रिकलटन, रीस वैन डर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, सैम करन, जॉर्ज लिंडे, डुआन जानसेन, कगिसो रबाडा, जोफ्रा आर्चर, ओली स्टोन

डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants):

क्विंटन डी कॉक (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, वियान म्यूलडर, कीमो पॉल, प्रेनेलन सुब्रायन, केशव महाराज, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, अकीला धनंजय

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए पहले मैच में यहां की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिली थी। न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन रहा है।यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है, लेकिन शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद भी मिल सकती है

Suggested Playing XI for CT vs DUR Dream11 Fantasy Cricket (इस मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम):

क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रेयान रिकलटन, डेवाल्ड ब्रेविस (उपकप्तान), काइल मेयर्स, रीस वैन डर डुसेन, जेसन होल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, प्रेनेलन सुब्रायन, ओली स्टोन

 

 

Advertisement