मौजूदा समय की तीनों फॉर्मेट में बेस्ट अंतिम एकादश

Advertisement

9. कुलदीप यादव

Indian bowler Kuldeep Yadav. (Photo by GIANLUIGI GUERCIA/AFP/Getty Images)

कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के तरफ से पहला बाएं हाथ का लेग स्पिनर गेंदबाज. चाहे कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले या भारतीय टीम के लिए कुलदीप हर जगह गेंद से अपना कमाल दिखा पाने में कामयाब रहते है. भले ही अभी टेस्ट क्रिकेट में उतना अनुभव हासिल ना हुआ हो लेकिन वनडे और टी-20 में यादव काफी कारगर साबित होते है.

Advertisement
Advertisement

भारत के लिए कुलदीप ने सिर्फ 20 वनडे मैच में 39 विकेट अपने नाम पर किये है वह भी 4.8 के इकोनॉमिक रेट के साथ. वहीँ 2 टेस्ट मैच में कुलदीप ने 9 विकेट हासिल किये है, इसके साथ 8 टी-20 मैच में 12 विकेट. सिर्फ विकेट हासिल करना ही कुलदीप की खासियत नहीं है बल्कि अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी करके रन रोक सकते है.

Previous
Page 9 / 11
Next

Advertisement