अगर हम एशिया कप 2023 में भारत से हार भी गए तब भी टीम में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए: अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान ने इस साल अभी तक 12 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 9 में उन्होंने जीत दर्ज की है और सिर्फ तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

Pakistan Team and Abdul Razzaq (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2023 की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की। उन्होंने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान टीम में हमेशा ही यह देखा गया है कि उनके पास कई शानदार तेज गेंदबाज है। कप्तान बाबर आजम भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी अच्छे फॉर्म में है। इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक जड़ा था। अब पाकिस्तान को 2 सितंबर को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले खेलना है और इससे पहले पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने बड़ा बयान दिया।

अब्दुल रज्जाक ने जियो सुपर को बताया कि, ‘इस समय पाकिस्तान की XI में काफी स्थिरता है। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज और ऑलराउंडर है। तेज गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है और स्पिन अटैक भी काफी बेहतरीन है। हमारे पास सभी चीज़ें हैं। आपको यही टीम हर मुकाबले में रखनी चाहिए। अगर हम भारत से हार भी जाते हैं तब भी इस समय की टीम में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए।’

2 सितंबर के लिए पूरी तरह से तैयार है पाकिस्तान टीम

वनडे क्रिकेट में इस साल पाकिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल अभी तक 12 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 9 में उन्होंने जीत दर्ज की है और सिर्फ तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 5 मुकाबले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीते थे जबकि तीन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ जीते। एक उन्होंने नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज की।

एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन मुकाबले की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था। अब पाकिस्तान टीम 2 सितंबर के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। उनके और भारत के बीच काफी शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। तमाम क्रिकेट फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement