CWC 2023: पाकिस्तान लौटते ही अपने पद से इस्तीफा देंगे कप्तान बाबर आजम? - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: पाकिस्तान लौटते ही अपने पद से इस्तीफा देंगे कप्तान बाबर आजम?

बाबर आजम ने जोर देकर कहा कि कप्तानी ने वर्ल्ड कप 2023 में उनके फॉर्म को प्रभावित नहीं किया है।

Babar Azam (Pic Source-Twitter)
Babar Azam (Pic Source-Twitter)

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सफर लगभग समाप्त हो ही गया है। पाकिस्तान को जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अंतिम स्थान पर कब्जा करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आज 11 नवंबर को कोलकाता में विशाल जीत दर्ज करनी होगी।

इस बीच, बाबर आजम (Babar Azam) भारत से लौटने के बाद पाकिस्तान की सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ सकते हैं। GEO न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबर पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमिज राजा और अपने करीबी लोगों से सलाह ले रहे हैं।

Babar Azam जल्द नहीं रहेंगे पाकिस्तान के कप्तान

इस रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान तभी बने रहेंगे, जब उनके करीबी और जिनसे वह सलाह ले रहे हैं, वो उन्हें कप्तान बने रहने की सलाह देते हैं। हालांकि, बाबर के कई करीबियों ने उन्हें खेल के तीनो प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है।

यहां पढ़िए: ENG vs PAK Dream11 Prediction, ODI World Cup 2023, Match 44: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के अंतिम ग्रुप मुकाबले से पहले बाबर आजम से प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि वह अपनी कप्तानी पर कब फैसला लेंगे, तो कप्तान ने जवाब में कहा: “जैसा कि मैंने कहा, एक बार हम पाकिस्तान वापस चले जाए या फिर इस मैच के बाद, हम देखेंगे कि क्या होता है। लेकिन फिलहाल इस पर मेरा फोकस नहीं है; मेरा ध्यान केवल अगले मैच पर है।”

मैं किसी दबाव में नहीं हूं: बाबर आजम

बाबर आजम (Babar Azam) ने जोर देकर कहा कि कप्तानी ने वर्ल्ड कप 2023 में उनके फॉर्म को प्रभावित नहीं किया है, क्योंकि उन्हें बोर्ड पर रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। पाकिस्तान के कप्तान ने अंत में कहा, “मैं पिछले तीन साल से अपनी टीम की कप्तानी कर रहा हूं और मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया।

ये सारी बातें सिर्फ इसलिए हो रही है, क्योंकि मैंने वर्ल्ड कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा मुझे करना चाहिए था, इसीलिए लोग कह रहे हैं कि मैं दबाव में हूं। मैं किसी दबाव में नहीं हूं। मैं पिछले 2.5 या 3 साल से ऐसा कर रहा हूं। मैं ही प्रदर्शन कर रहा था और मैं ही कप्तान था।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए