सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में inhaler का इस्तेमाल करते हुए नजर आए Ben Stokes, फोटो हुई वायरल
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 में 26 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।
अद्यतन - अक्टूबर 25, 2023 10:21 अपराह्न
जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए कुछ खास नहीं रहा है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अभी तक कुल चार मुकाबले में खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल हुई है, तो वहीं 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
तो वहीं इस बार वर्ल्ड कप में लग ही नहीं रहा है कि इंग्लैंड की हालत इतना खस्ता हो सकती है। टीम इस समय चार मैच बाद पाॅइंट टेबल में 2 अंक लिए 8वें स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर, अब इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में अपने आगामी मैच में श्रीलंका का सामना करना है।
दोनों टीमों के बीच यह मैच 26 अक्टूबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच के लिए इंग्लैंड टीम बैंगलोर पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।
दूसरी ओर, श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एक प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते हुए नजर आए। साथ ही उन्हें इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान inhaler का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखें बेन स्टोक्स की यह फोटो
— Alter EGO | Sanju (@me_sanjureddy) October 25, 2023
दूसरी ओर, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हम आपको बेन स्टोक्स के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो पहले तीन मैच तो वह फिट ना होने के कारण नहीं खेल सके। लेकिन जब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला, तो वह सिर्फ बल्ले से 5 रनों को योगदान दे सके। साथ ही बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने 229 रनों से हराया था।
ये भी पढ़ें- CWC 2023: वाॅर्नर और मैक्सवेल के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 309 रनों से ऐतिहासिक जीत
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो