CWC 2023: भारत में बिरयानी का आनंद लेने को लेकर हो रही आलोचना पर पाकिस्तानी स्टार ने किया पलटवार

पाकिस्तान टीम आज 4 नवंबर को जारी वर्ल्ड कप 2023 मुकबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है।

Advertisement

Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है।

Advertisement
Advertisement

बाबर आजम की अगवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने सात मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल की है, और अब उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 में इस तरह के प्रदर्शन के कारण पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी दबाव में है। वहीं, फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने खिलाड़ियों के भारत में बिरयानी के मजे लेने के लिए खूब आलोचना की।

Pakistan Cricket Team ने बिरयानी का जमकर आनंद लिया है

दरअसल, पाकिस्तान टीम ने भारत आने के बाद से विभिन्न शहरों की बिरयानी का जमकर आनंद लिया है और इसके बाद मैदान पर उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बिरयानी को लेकर उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ी है।

यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया और तेज गेंदबाजों के भौकाल पर शोएब अख्तर का रिएक्शन हुआ वायरल

इस बीच, पाकिस्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने खिलाड़ियों के बिरयानी खाने को लेकर हो रही आलोचनाओं की आलोचना की और कहा कि ऐसे विषय तभी खबरों में आते हैं जब टीम मैच हार रही होती है। इफ्तिखार अहमद के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

‘हम भी इसके खिलाफ हैं अगर…’- इफ्तिखार अहमद

इफ्तिखार अहमद ने रिपोर्टर्स को बताया: “अगर पाकिस्तान टीम मैच जीत रही होती, तो ये लोग ये नहीं कहते कि हम बिरयानी खाते हैं। ऐसा क्यों है कि जब हम हारते हैं तो ये कहते हैं कि हमने बिरयानी खाई है? हर कोई पेशेवर क्रिकेटर अपनी फिटनेस का ध्यान रखता है और देखता है कि वह कहां खड़ा है। अगर कोई बिरयानी खाता है या ऐसा कुछ करता है जिससे हमारे देश का नाम खराब होता है, तो हम भी इसके खिलाफ हैं।”

आपको बता दें, पाकिस्तान टीम आज 4 नवंबर को जारी वर्ल्ड कप 2023 मुकबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है।

Advertisement