CWC 2023: क्या सेमीफाइनल में अपने खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़ भारत के लिए एक बड़ी पारी खेल पाएंगे Rohit Sharma?

रोहित शर्मा ने जारी वर्ल्ड कप 2023 में अपने नौ मैचों में 503 रन बनाए हैं।

Advertisement

Rohit Sharma. (Image Source: Twitter/X)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी नौ लीग मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में सबसे पहले जगह बनाई।

Advertisement
Advertisement

अब भारत का जारी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला है। यह भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उनके घरेलू मैदान पर प्रदर्शन पर एक नजर डालिए।

इस मैदान पर हिटमैन का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आगामी सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान के इस खराब रिकॉर्ड का फायदा उठाकर मैच में मजबूत शुरुआत करना चाहेंगे।

यहां पढ़िए: CWC 2023: वानखेड़े स्टेडियम की पिच और 2019 सेमीफाइनल की कड़वी यादों पर सामने आया कुलदीप यादव का बड़ा बयान

मुंबई में Rohit Sharma के ODI आंकड़े

रोहित शर्मा का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ODI रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। हिटमैन ने इस मैदान पर 4 ODI मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 12.50 के औसत और 90.91 के स्ट्राइक रेट से केवल 50 रन बनाए हैं, और उनका हाईएस्ट स्कोर 20 रन हैं।

रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल एक ODI मैच खेला है, और उन्होंने उस मैच में 18 गेंदों में 20 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने साल 2017 में मुंबई में खेले गए इस मैच में रोहित को क्लीन बोल्ड किया था।

मैच पारियां रन औसत अर्धशतक शतक हाईएस्ट स्कोर
4 4 50 12.50 0 0 20

मुंबई में Rohit Sharma ने कैसे गंवाए अपने विकेट

तेज गेंदबाजों के खिलाफ: रोहित शर्मा ने ODI क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम में अपनी सभी चार पारियों में तेज गेंदबाजों को अपना विकेट गंवाया है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका औसत 12.50 और स्ट्राइक रेट 90.91 रहा है।

भारतीय कप्तान ने मुंबई में ODI क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 6 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। रोहित ने ट्रेंट बोल्ट, काइल एबॉट, मिचेल स्टार्क और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच में दिलशान मदुशंका को अपना विकेट गंवाया है।

स्पिनरों के खिलाफ: रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने 4 वनडे मैचों में किसी भी स्पिनर का सामना नहीं किया है।

पारियां गेंदे रन औसत आउट चौके/छक्के स्ट्राइक रेट
4 55 50 12.50 4 6/2 90.90

Advertisement