CWC 2023: जब अपने-अपने खेल के 2 किंग्स की हुई मुलाकात, तो फुटबॉल खेलकर बनी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: जब अपने-अपने खेल के 2 किंग्स की हुई मुलाकात, तो फुटबॉल खेलकर बनी बात

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है, और अपने शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं। 

Virat Kohli and David Beckham. (Image Source: X)
Virat Kohli and David Beckham. (Image Source: X)

ICC Men’s Cricket World Cup 2023, First Semifinal, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है।

इस भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सेमीफाइनल मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे क्रिकेट फैंस के पास एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी को स्टेडियम की शोभा बढ़ाते हुए देखने का मौका है। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) सबसे अधिक चर्चा में हैं, जिन्होंने IND vs NZ मैच से पहले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की।

Virat Kohli ने वानखेड़े में अपने फुटबॉल कौशल से David Beckham को किया इम्प्रेस

इस बीच, टीम इंडिया के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) का फुटबॉल को लेकर प्यार किसी से छीपा नहीं है, और जब वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने आइकोनिक फुटबॉलर को टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाजू से गुजरते हुए देखा, तो उन्हें अपनी स्किल दिखाने से खुद को रोक नहीं पाए।

जैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने डेविड बेकहम (David Beckham) को बॉल पास की, दिग्गज फुटबॉलर खुद को बॉल को किक करने से रोक नहीं पाए, और इस दौरान उनके साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी मौजूद थे। अब इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो:

आपको बता दें, वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आने से पहले डेविड बेकहम और सचिन तेंदुलकर प्रतिष्ठित वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मैदान में उतरे। जिसके बाद कोहली, बेकहम और तेंदुलकर बॉउंड्री लाइन के पास काफी बातचीत करते हुए नजर आए। इससे पहले कोहली ने बेकहम से हाथ मिलाया और कुछ समय तक बातचीत करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए