CWC 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दोहरे शतकवीर को मधुमक्खी ने काटा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दोहरे शतकवीर को मधुमक्खी ने काटा 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। 

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप अभी तक क्रिकेट फैंस को कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। तो वहीं अब एक ऐसा ही मुकबला में टूर्नामेंट में अजेय रही भारत और न्यूजीलैंड के एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को देखने को मिलेगा।

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला 22 अक्टूबर, रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

हालांकि, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इस मैच से पहले आयोजित प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के दोहरे शतकवीर खिलाड़ी को मधुमक्खी ने काट लिया है।

इस खिलाड़ी को काटा मधुमक्खी ने

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले आयोजित प्रैक्टिस सेशन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) को मधुमक्खी ने काट लिया है। किशन के साथ यह हादसा उस समय हुआ जब वह नेट्स में मोहम्मद सिराज का सामना कर रहे थे। तो वहीं मधुमक्खी के काटने के बाद किशन ने तुरंत अपना बल्ला फेंक दिया, और फिजियो के पास गए। साथ ही इस हादसे के बाद उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में आगे हिस्सा भी नहीं लिया।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का प्रदर्शन

दूसरी ओर, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो मैन इन ब्लू ने रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक खेले गए चार मैचों में जीत दर्ज की है। साथ ही इस समय टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

ये भी पढ़ें- ENG vs SA: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को मिली करारी शिकस्त, साउथ अफ्रीका ने 230 रनों से रौंदा

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?