CWC 2023: "मैच से ज्यादा दबाव...."- IND vs PAK मैच से पहले हवा में उड़ रहे हैं पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: “मैच से ज्यादा दबाव….”- IND vs PAK मैच से पहले हवा में उड़ रहे हैं पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam

अहमदाबाद में फैंस से सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं बाबर आजम!

Rohit Sharma and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)

क्रिकेट जगत के दो चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान कल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें में मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले को लेकर फैंस से लेकर पूरी क्रिकेट बिरादरी के बीच उत्साह का माहौल है।

इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam का कॉन्फिडेंस काफी हाई नजर आ रहा है। दरअसल, बाबर आजम ने कहा कि यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच से कहीं ज्यादा दबाव तो टिकटों का है, और वे मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हम अहमदाबाद में फैंस से सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं Babar Azam

ANI के अनुसार, बाबर आजम ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “मैच से ज्यादा दबाव मैच के टिकटों का है। यह हमारे लिए दबाव वाला मैच नहीं है। हमने कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेला है। हमें हैदराबाद में फैंस से काफी सपोर्ट मिला और अब हम अहमदाबाद में भी ऐसे ही सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं।

यहां पढ़िए: ‘उससे ज्यादा खतरनाक कोई नहीं…’ शाहीन-बुमराह की तुलना करते हुए इरफ़ान पठान का बड़ा बयान

मायने यह रखता है कि एक टीम के रूप में हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में क्या सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं। इन परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए गलती की संभावना न के बराबर होती है। अनुभव आपको बेहतर खेल खेलने में मदद करता है, जब मैं युवा था तो मैं घबरा जाता था, लेकिन यहां सीनियर आपकी मदद करते हैं।”

यहां देखिए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-