CWC 2023, Match 39, AUS vs AFG: Ibrahim Zadran के आगे फ्लॉप रहे कंगारू गेंदबाज, क्या अफगान के स्पिन जाल से बचकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का सपना कर पाएगा पूरा?

इस मैच में हार अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की CWC 2023 सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

Advertisement

Australia vs Afghanistan. (Image Source: Getty Images)

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया इस समय मुंबई के आइकोनिक वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में आमने-सामने है। इस AUS vs AFG मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, अफगानिस्तान टीम की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही, क्योंकि उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को मात्र 21 रनों पर गंवा दिया। जिसके बाद इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया।

Ibrahim Zadran ने AUS vs AFG मैच में लगाया शानदार शतक

इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बने। इस बीच, इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने रहमत शाह (30) के साथ 100 गेंदों में दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर अफगान टीम की पारी को पटरी पर ले आया। रहमत शाह के ग्लेन मैक्सवेल को विकेट गंवाने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) का अच्छा साथ दिया, और दोनों ने 52 रनों की साझेदारी की।

यहां पढ़िए: अफगान सितारों ने इरफान पठान समेत बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात कर लूटी महफिल; आप भी देखिए वायरल वीडियो

लेकिन अफगानिस्तान के कप्तान मात्र 26 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। फिर एडम जम्पा ने अजमतुल्लाह उमरजई (22) और जोश हेजलवुड ने मोहम्मद नबी (12) को चलता किया। स्टार स्पिनर राशिद खान ने 35* रनों की पारी खेली, जबकि इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 129* रनों की यादगार पारी खेली। इस पारी के बदौलत अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बोर्ड पर पोस्ट किए।

आज किसकी होगी जीत, ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान?

जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक दो विकेट चटकाएं, जबकि मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा के हाथ एक-एक सफलता लगी। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रनों की जरुरत है। यह मैच जारी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बेहद अहम है। इस मैच में हार अफगानिस्तान टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

यहां देखिए मैच की पहली पारी पर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

https://twitter.com/AbGaurSeSuno/status/1721866976950456797

https://twitter.com/omkar_87/status/1721868731742376382

 

Advertisement