CWC 2023, Match 40, ENG vs NED: बेन स्टोक्स ने तूफानी पारी खेल बचाई इंग्लैंड की लाज, डिफेंडिंग चैंपियंस ने नीदरलैंड के आगे रखा विशाल लक्ष्य

इंग्लैंड और नीदरलैंड दोनों टीमें जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

Advertisement

Ben Stokes. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड और नीदरलैंड इस समय पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मैच में आमने-सामने है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और डिफेंडिंग चैंपियंस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि जॉनी बेयरस्टो मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने 74 गेंद में 87 रनों की बेहद शानदार पारी खेली, लेकिन फिर लोगन वैन बिक ने उन्हें रन आउट कर दिया। जिसके बाद लोगन वैन बिक ने जो रूट को 28 रनों पर चलता किया। इससे पहले डेविड मलान (Dawid Malan) और जो रूट (Joe Root) के बीच 80 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी हुई।

Dawid Malan और Ben Stokes ने बचाई इंग्लैंड की लाज

इस बीच, इसके बाद बास डी लीडे ने हैरी ब्रूक को 11 रनों पर चलता किया, और फिर पॉल वैन मीकेरेन ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को मात्र 5 रनों पर आउट किया। मोईन अली का भी बल्ला नीदरलैंड के खिलाफ नहीं चला, वह 15 गेंदों में चार रन बनाकर पवेलिया लौटे।

हालांकि, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 84 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 108 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर ने क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के साथ 129 रनों की साझेदारी की।

यहां पढ़िए: ENG v NED: आखिर क्यों आज का मैच नहीं खेल रहे हैं मार्क वुड और लियम लिविंगस्टोन?

क्रिस वोक्स ने नीदरलैंड के खिलाफ 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बेन स्टोक्स के शानदार शतक ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 339 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की। वहीं दूसरी ओर, नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए बास डी लीडे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि आर्यन दत्त और लोगन वैन बिक ने दो-दो विकेट झटके, वहीं पॉल वैन मीकेरेन के हाथ एक सफलता लगी।

अब नीदरलैंड को जीत के लिए 340 रनों की जरूरत है। हालांकि, इंग्लैंड और नीदरलैंड दोनों टीमें जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन अब वे केवल अपने सम्मान के लिए खेल रही हैं, और जीत के लिए पूरा दम लगा देगी।

मैच की पहली पारी पर ऐसी रही फैंस की प्रतिक्रियाएं:

 

Advertisement