CWC 2023, Match 8, PAK vs SL: हसन अली ने पाकिस्तान को दिलाई पहली सफलता, डक पर पवेलियन लौटे कुसल परेरा

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement

Hassan Ali and Kusal Perera. (Image Source: Twitter/X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला आज 10 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी ओपन की और अपने पहले ओवर में चार रन दिए। जिसके बाद अनुभवी गेंदबाज हसन अली आए और अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को डक पर पवेलियन वापस भेजा।

Hassan Ali ने किया कुसल परेरा का शिकार

कुसल परेरा ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपना कैच थामकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने में अपना योगदान दिया। श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज ने शून्य पर आउट होने से पहले चार गेंदों का सामना किया।

यहां पढ़िए: पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाड़ी भी अब, सूर्यकुमार यादव बनने की कोशिश में लगे हैं

आपको बता दें, हसन अली ने 128.5 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को अच्छी लंबाई वाले क्षेत्र में डाली और थोड़ी दूर जाने पर इसे थोड़ा अतिरिक्त उछाल मिला। इस गेंद पर परेरा फुल-ब्लडेड कट के लिए गए और मोहम्मद रिजवान ने रेग्यूलेशन कैच लपक कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

हालांकि, परेरा के विकेट के बाद पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी फीकी नजर आ रही है, क्योंकि पथुम निसांका अपने अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच गए हैं, वहीं कुशल मेंडिस ने भी 32 गेंद में 37 रन बना लिए हैं। इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्कोर 15 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 90 रन है।

PAK v SL: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पाकिस्तान XI: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

श्रीलंका XI: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेग, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

Advertisement