CWC 2023: ‘इनके बस का नहीं रहा वनडे क्रिकेट, इन्हे ड्रॉप करो’- माइकल वॉन ने दिया सनसनीखेज बयान

अब इंग्लैंड जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया हैं।

Advertisement

Ben Stokes-Moeen Ali and Michael Vaughan. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत में इस समय खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए डिफेंडिंग चैंपियंस की टीम में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और मोईन अली (Moeen Ali) के चयन की आलोचना की।

Advertisement
Advertisement

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और मोईन अली (Moeen Ali) दोनों अब वनडे क्रिकेट में कमजोर खिलाड़ी नजर आते हैं, और अब समय आ गया है कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए। क्रिकेट कमेंटेटर ने यह बयान 29 अक्टूबर को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लखनऊ के एकाना स्टेडियम में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की 100 रनों की हार के बाद दिया।

Ben Stokes और Moeen Ali को बाहर का रास्ता दिखाओ: Michael Vaughan

आपको बता दें, यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी और कुल मिलाकर पांचवीं हार थी। अब इंग्लैंड CWC 2023 की अंक तालिका में सबसे नीचे है और सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया हैं।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: ICC पर धोखा धड़ी का आरोप लगा रहे हैं मैथ्यू मॉट, कहा- 90 मिनट पहले…..

इस बीच, मोईन अली और बेन स्टोक्स दोनों ने अभी तक CWC 2023 में कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं डाला है, नतीजन माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम प्रबंधन से इन दोनों को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की है ताकि डिफेंडिंग चैंपियंस कम से कम टूर्नामेंट को जीत के साथ समाप्त कर सके।

अब रीसेट का समय आ गया है: Michael Vaughan

माइकल वॉन ने क्रिकबज के हवाले से कहा: “बेन स्टोक्स ODI क्रिकेट नहीं खेलते हैं। आपको कठिन फैसले लेने होंगे। अगर इंग्लिश मैनेजमेंट को पता है कि बेन अगले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे, तो उसे नहीं खिलाना चाहिए। अब रीसेट का समय आ गया है। टीम में बड़े बदलाव अगले गेम में शुरू करने होंगे। इसका कोई मतलब नहीं है कि वर्ल्ड कप में हमें तीन और मैच खेलने हैं। मोईन अली और बेन स्टोक्स दोनों 50 ओवर के क्रिकेट में बिलकुल भी प्रभावशाली नहीं दिखते हैं।”

Advertisement