CWC 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में धोनी की नकल कर रहे थे रिजवान, लेकिन गेंद निकल गई पैरों के बीच से, देखें वीडियो

मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हराया

Advertisement

England vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मैच कल 11 नवंबर को ईडन गार्डन कोलकाता में खेला गया। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे नासिर हुसैन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें कि इंग्लैंड की पारी के 24वें ओवर के दौरान शादाब खान की एक गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद बेन स्टोक्स स्वीप शाॅट मारने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद काफी घूमती हुई, सीधे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पैरों के बीच से होती हुई चौके के लिए सीमापार चली जाती है।

तो वहीं इस दौरान कमेंट्री में पैनल में मौजूद नासिर हुसैन ने कहा धोनी अपने समय में गेंद को रोकने के लिए पैडों को आपस में जोड़ते थे, लेकिन मोहम्मद रिजवान ऐसा नहीं कर पाए।

देखें इस घटना की रोमांचक वीडियो

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हराया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 84 और जो रूट ने 60 रनों की पारी खेली।

तो वहीं जब पाकिस्तान इंग्लैंड से मिले 338 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे 43.3 ओवर में मात्र 244 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सिर्फ आगा सलमान ही 51 रनों की बड़ी पारी खेल पाए।

दूसरी ओर, मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। डेविड विली को 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड मिला। तो वहीं आदिल रशीद, गस एटकिंसन व मोईन अली को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- Happy Dipawali: भारतीय क्रिकेट टीम ने परिवार संग मनाई दीपावली, देखें वीडियो

Advertisement