NZ vs NED: न्यूजीलैंड के खिलाफ van der Merwe ने नीदरलैंड को दिलाई पहली सफलता, इनफाॅर्म Devon Conway हुए कैच आउट

नीदरलैंड ने मैच में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement

Devon Conwayc and van der Merwe (Image Credit- Twitter)

CWC 2023, NZ vs NED: न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच आज 9 अक्टूबर को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का छठवां मैच खेला जा रहा है। बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच में नीदरलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं मुकाबले में नीदरलैंड को पहली सफलता van der Merwe ने दिलाई है। बता दें 12वें ओवर की पहली गेंद पर कीवी ओपनर डेवाॅन काॅन्वे एक बड़ा शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन शाॅट मिसटाइम होकर सीधा डीप मिडविकेट पर खडे बास डे लीड के हाथों में चला जाता है। काॅन्वे 40 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए, और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच-6 का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 16 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विल यंग 41 और रचिन रविंद्र 5 रन बनाकर मौजूद हैं। डच टीम की ओर से फिल्हाल के एक विकेट वान डर मर्व को ही मिला है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, एन अनिल तेजा, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़ें- CWC 2023: कोहली ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहुंचे टॉप पर

Advertisement