CWC 2023: 'मुझे लोगों ने गद्दार बना दिया था, अब....'- बाबर आजम की कप्तानी पर सामने आया बासित अली का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: ‘मुझे लोगों ने गद्दार बना दिया था, अब….’- बाबर आजम की कप्तानी पर सामने आया बासित अली का बड़ा बयान

पाकिस्तान वर्तमान में चार अंकों के साथ CWC 2023 अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

Basit Ali and Babar Azam. (Image Source: X)
Basit Ali and Babar Azam. (Image Source: X)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने बाबर आजम (Babar Azam) से कप्तानी छोड़ने और विराट कोहली की तरह एक बल्लेबाज के रूप में अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करने की सलाह दी। बाबर आजम जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहद संघर्ष कर रहे हैं।

इस बीच, बासित अली ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी की हो रही आलोचना को देख उन्हें विराट कोहली को फॉलो करने की सलाह देते हुए प्रशंसकों को एक साल पहले के उनके बयान की याद दिलाई।

Basit Ali चाहते हैं कि Babar Azam विराट कोहली के नक्शे कदमों पर चलें

आपको बता दें, विराट कोहली ने दो साल पहले टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपने बीस्ट मोड में लौट आए। अब, बासित अली चाहते हैं कि बाबर आजम भारतीय सुपरस्टार के नक्शे कदमों पर चलें, क्योंकि पाकिस्तानी कप्तान जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रनों के लिए बुरी तरह संघर्ष कर रहे हैं।

यहां पढ़िए: CWC 2023: ‘वे इस लायक नहीं…’- पाकिस्तानी दिग्गज ने बाबर आजम और उनकी टीम को लिया आड़े हाथ

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि कैसे लोगों ने उन्हें गद्दार बना दिया था, जब उन्होंने बाबर को कप्तानी छोड़ने का सुझाव दिया था। बासित अली ने ARY न्यूज के हवाले से कहा, ”मैंने एक साल पहले अपने चैनल पर कहा था कि बाबर आजम बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, जैसे विराट कोहली ने छोड़ी थी।

‘मैं गद्दार हूं?’

विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद उनके प्रदर्शन को देखिए। उनका प्रदर्शन निश्चित तौर पर बेहतर हुआ है। लेकिन, जैसा कि हम सभी जानते हैं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया और कहा कि मैं बाबर आजम को पसंद नहीं करता और मैं गद्दार हूं।”

आपको बता दें, पाकिस्तान वर्तमान में चार अंकों के साथ CWC 2023 अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-