CWC 2023: Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, हिटमैन द्वारा लखनऊ में हासिल उपलब्धियों पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, हिटमैन द्वारा लखनऊ में हासिल उपलब्धियों पर डालिए एक नजर

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 101 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली।

Rohit Sharma and Sachin Tendulkar. (Image Source: BCCI X)
Rohit Sharma and Sachin Tendulkar. (Image Source: BCCI X)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस समय लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

आपको बता दें, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि उन्होंने महज 40 रनों के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सामने से अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Rohit Sharma ने तोड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। हिटमैन यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं।

यहां पढ़िए: कैमरामैन का भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर नहीं है फोकस, बार-बार ध्यान कहीं और ही जा रहा है

इस बीच, नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप (ODI और T20I) के इतिहास में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने केवल वनडे वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 45 मैचों में कुल 2278 रन बनाए। जबकि T20I और वनडे दोनों वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रोहित ने अब तक कुल 2300+ रन बना लिए हैं।

Rohit Sharma ने बतौर कप्तान भी हासिल की बड़ी उपलब्धि

इस लिस्ट में विराट कोहली 2525 रनों के साथ टॉप पर हैं। इसके अलावा, रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद एक साल में 1000 से अधिक रन बनाने वाले छठे भारत के वनडे कप्तान भी बन गए। एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा ने अपने करियर में पांचवीं बार 1000 से अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें, रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 101 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए