CWC 2023: बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे रोहित शर्मा, शतक के बिना नहीं चलेगा हिटमैन का काम; यकीन न हो तो आंकड़ों पर डालिए एक नजर

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस समय जारी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं।

Advertisement

Rohit Sharma. (Image Source: Twitter/X)

भारत में खेले जा रहे जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच मेजबान टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस मैच में लगातार तीन जीत के साथ प्रवेश कर रहा है, और Rohit Sharma की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी जीत की लय जारी रखना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट टीम जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार शिकस्त झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से भिड़ेंगे और टूर्नामेंट में जीत की लय पाने की कोशिश करेंगे।

इस बीच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने तीन CWC 2023 मैचों में 72.33 के औसत से 217 रन बनाए हैं। आइए भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से शाकिब अल हसन की टीम के खिलाफ हिटमैन का अब तक प्रदर्शन कैसा रहा, जानते हैं।

यहां पढ़िए: CWC 2023: स्लेजिंग में भी अव्वल दर्जे के क्रिकेटर हैं विराट कोहली? मुशफिकुर रहीम ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बांग्लादेश के खिलाफ Rohit Sharma के अंतरराष्ट्रीय आंकड़े:

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 मैच खेले हैं, जिसमें अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने आठ अर्धशतकों और तीन शतकों की मदद से 43.75 के औसत और 106.80 की स्ट्राइक रेट से 1225 रन बनाए हैं।

मैच पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट अर्धशतक शतक हाईएस्ट स्कोर
31 31 1225 43.75 106.8 8 3 137

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े:

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मैचों में तीन अर्धशतकों और तीन शतकों की मदद से 56.76 के शानदार औसत से 738 रन बनाए हैं।

मैच पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट अर्धशतक शतक हाईएस्ट स्कोर
16 16 738 56.76 96.09 3 3 137

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के विकेट:

स्पिनरों के खिलाफ:

रोहित ने बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ वनडे में 78 के औसत और 90.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 234 रन बनाए हैं और 12 पारियों में तीन बार आउट हुए हैं।

पारियां गेंद रन औसत आउट डॉट्स स्ट्राइक रेट चौके छक्के
15 258 234 78 3 118 90.69 13 10

तेज गेंदबाजों के खिलाफ:

रोहित ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 12 पारियों में 56 की औसत और 98.82 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं और नौ बार आउट हुए हैं।

पारियां गेंद रन औसत आउट डॉट्स स्ट्राइक रेट चौके छक्के
12 510 504 56 9 265 98.82 48 15

वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े:

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दो वर्ल्ड कप मैचों में 120.5 की औसत और 110.55 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं। रोहित ने इन दोनों CWC मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाए हैं और आज पुणे में तीसरा शतक लगाना चाहेंगे।

मैच पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट अर्धशतक शतक हाईएस्ट स्कोर
2 2 241 120.5 110.55 0 2 137

Advertisement