CWC 2023: ‘अंपायर भी BCCI के….’- IND vs PAK मैच में खराब अंपायरिंग पर आगबबूला हुआ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

सलमान बट ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को BCCI इवेंट कहे जाने पर मिकी आर्थर की आलोचना की!

Advertisement

Rohit Sharma and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Salman Butt ने भारत में खेले जा रहे जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब अंपायरिंग को लेकर निराशा जाहिर की है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हालिया दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस के विकेट पर काफी विवाद हुआ। जिसके बाद डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो दोनों ने अपने विकेट पर असंतोष जताया था।

Salman Butt ने IND vs PAK मैच के दौरान खराब अंपायरिंग की आलोचना की

इस बीच, सलमान बट ने अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान अंपायरिंग पर सवाल उठाया, और कहा इस मैच में बेहद खराब अंपायरिंग की गई, और मोहम्मद रिजवान तो DRS के कारण LBW की अपील से बच गए।

यहां पढ़िए: CWC 2023: भारतीय फैंस के खिलाफ ICC उठा सकता है कठोर कदम? PCB ने अपनाया कानूनी रास्ता

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “वर्ल्ड कप में अब तक अंपायरिंग अच्छी नहीं रही, निर्णय लेने की प्रक्रिया बहुत निराशाजनक रही है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को भी निराशा होना पड़ा। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान को आउट दे दिया गया; सौभाग्य से, उन्होंने DRS लिया और निर्णय पलट दिया गया। उस मैच में बाबर आजम को आउट दिया जा सकता था, लेकिन वो बच गए। इस वर्ल्ड कप में वर्ल्ड-क्लास अंपायरिंग का कोई स्टैण्डर्ड नहीं हैं।”

Salman Butt ने की मिकी आर्थर की आलोचना की

मिकी आर्थर के भारत बनाम पाकिस्तान मैच को BCCI इवेंट कहे जाने पर सलमान बट ने कहा, “यह पूरी तरह से बकवास और अनप्रोफेशनल था। यह कुछ ऐसा था जो उसके नियंत्रण से परे था और उसे इसके बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए। टीम डायरेक्टर का काम परिस्थितियों के बावजूद खिलाड़ियों को प्रेरित करना है। अगर वह इस तरह के बयान देंगे तो टीम पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा।”

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और इस टूर्नामेंट में उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को है।

Advertisement