CWC 2023: गिल का लगेगा वर्ल्ड कप फाइनल में पूरा दिल, इंस्टा स्टोरी के जरिए मिल गया ‘सारा’ संदेश

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Advertisement

Sara Tendulkar and Shubman Gill. (Image Source: Instagram)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है और ऑफिशियल कैप्टन सूट भी हो चुका है।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी ओर, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबला में एक से बढ़कर एक नामी हस्तियां शरीक होने वाली है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज भी शामिल होने की खबरें है। जबकि मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि फाइनल में एयर शो भी किया जाएगा।

Shubman Gill को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंची Sara Tendulkar

इस बीच, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी है। आपको बता दें, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) वर्ल्ड कप 2023 में लगभग हर मुकाबले में टीम इंडिया या यूं कहे भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को चीयर करते हुए नजर आ आई हैं।

यहां पढ़िए: CWC 2023: “फैंस को चुप कराने में…”- फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने लिया भारतीय फैंस से पंगा

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) कथित तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को डेट कर रही है, और मैचों के दौरान वह कई बार गिल के लिए चीयर करते हुए कमरे में कैद हुई हैं। सारा ने आज 18 नवंबर को एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जहां उन्होंने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने की पुष्टि की।

सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी के कप्तान में लिखा: ‘लेट्स गो अहमदाबाद’।

यहां देखिए Sara Tendulkar की इंस्टा स्टोरी:

IND vs AUS संभावित प्लेइंग 11:

भारत (India):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटककीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

Advertisement