CWC 2023: बांग्लादेश के अब तक के सबसे खराब वर्ल्ड कप अभियान के लिए शाकिब ने इस खिलाड़ी पर मढ़ा दोष

बांग्लादेश का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 31 अक्टूबर को है।

Advertisement

Shakib Al Hasan. (Image Source: X)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में छह मैचों में लगातार पांचवीं हार के बाद बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश को 28 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 87 रनों की शर्मनाक मात झेलनी पड़ी। जिसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा यह बांग्लादेश का अब तक सबसे खराब वनडे वर्ल्ड कप अभियान है।

Shakib Al Hasan ने बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के लिए तमीम इकबाल के साथ विवाद को जिम्मेदार ठहराया

इसके अलावा, कप्तान ने जारी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के लिए तमीम इकबाल के साथ विवाद को जिम्मेदार ठहराया। शाकिब अल हसन ने खुलासा किया कि ड्रेसिंग रूम में उनके और सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल के बीच चीजें सही नहीं हैं। दिग्गज ऑलराउंडर आगे कहा उनके और तमीम के खराब संबंधो के कारण जारी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा है।

यहां पढ़िए: अक्टूबर 29- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

शाकिब अल हसन ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा: “हो सकता है कि इस विवाद का असर टीम पर पड़ा हो! यह सही नहीं है। आप नहीं जानते कि किसी व्यक्ति के मन में क्या है, लेकिन मैं इस बात को झुठला नहीं सकता हूं कि इस विवाद का हम पर असर नहीं पड़ा होगा। आप बिना किसी संदेह के कह सकते हैं कि यह बांग्लादेश का वर्ल्ड कप का सबसे खराब प्रदर्शन है। मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है कि हमने इस तरह से क्यों खेला।

“इस हार को डाइजेस्ट करना बहुत मुश्किल है”- शाकिब अल हसन

हम मैदान पर उतने एक्टिव नहीं थे। हमने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन हमने पूरे टूर्नामेंट में उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की जिस तरह से हम कर सकते थे। हमारी बल्लेबाजी चिंता का सबसे बड़ा विषय है। आज हमने डचों के आगे हार मान ली और उन्हें दो अंक दे दिए। इस हार को डाइजेस्ट करना बहुत मुश्किल है। इस तरह की चीजों को हजम करना कठिन होता है, लेकिन क्रिकेट में ये चीजें होती रहती हैं।”

Advertisement