CWC 2023: सिर्फ IND vs AUS ही नहीं, बल्कि इतने मैचों से चूक सकते हैं शुभमन गिल! भारतीय स्टार की हेल्थ पर सामने आई बेहद निराशाजनक अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक शुभमन गिल को क्या हुआ है इसका खुलासा नहीं किया है।

Advertisement

Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के इन-फॉर्म सलामी बल्लेबाज Shubman Gill इस समय कथित तौर पर डेंगू से पीड़ित है, जिसके कारण उनका कल 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisement
Advertisement

अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच से बाहर हो जाते हैं, तो फिर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करेंगे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक गिल को क्या हुआ है इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कह रहे हैं कि मैच शुरू होने में अभी काफी समय बाकी हैं, इसलिए वे उम्मीद नहीं छोड़ेंगे।

‘Shubman Gill की हालत ठीक नहीं है’

राहुल द्रविड़ ने 6 अक्टूबर को प्रेस-कांफ्रेंस में कहा था कि शुभमन आज बेहतर महसूस कर रहे हैं, और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनकी हालत बेहतर है। टीम इंडिया के मुख्य कोच ने आगे कहा कि गिल तकनीकी रूप से पहले मैच से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी उपब्धता पर फैसला कल यानी आज 7 अक्टूबर को लिया जाएगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि शुभमन गिल को काफी तेज फीवर है, और वह अगले दो वर्ल्ड कप 2023 मैचों से चूक सकते हैं।

यहां पढ़िए: IND vs AUS Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के रोमांचक मुकाबले में क्या बारिश डालेगी खलल..? जानें मौसम का हाल यहां..

BCCI के एक सोर्स ने PTI के हवाले से कहा: “शुभमन गिल की हालत ठीक नहीं है और वह वर्ल्ड कप 2023 के कम से कम पहले दो मैचों में खेलने की स्थिति में नहीं हैं। चेन्नई में लैंड के बाद से ही शुभमन को तेज बुखार है। उनके मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं और जल्द ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उनकी भागीदारी पर फैसला किया जाएगा। अगर यह सामान्य वायरल बुखार है, तो वह एंटीबायोटिक्स ले सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से मेडिकल टीम का फैसला है।”

BCCI को मेडिकल टीम से अपडेट का है इंतजार

इससे पहले, BCCI ने कहा था “उनकी तबीयत खराब है, वह मेडिकल टीम की निगरानी में है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएंगे। हमें मेडिकल टीम से और अपडेट के लिए इंतजार करना होगा।”

Advertisement