CWC 2023: “….तो चीजें खराब हो सकती हैं”: सर विव रिचर्ड्स ने टीम इंडिया के लिए बड़ी चेतावनी जारी करते हुए “सबसे बड़े डर” से निपटने का तरीका सुझाया

सर विव रिचर्ड्स सेमीफाइनल में खराब मैच के डर से निपटने के लिए टीम इंडिया को बेहद अहम सलाह दी।

Advertisement

Team India and Viv Richards. (Image Source: Getty Images)

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एकमात्र अजेय टीम है और इस धमाकेदार प्रदर्शन के बदौलत मेजबान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, जारी वर्ल्ड कप 2023 में भारत का दबदबा प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए चिंता का कारण बन गया है। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को डर है कि जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम कहीं लड़खड़ा न जाए, क्योंकि अतीत में ये हो चूका है।

Team India को इस डर को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है: Sir Viv Richards

आपको बता दें, भारत 2019 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गया था, जबकि उन्हें पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक और दिल टूटने का सामना करना पड़ा था। अब इसी मुद्दे पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) ने जारी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की, और उन्हें इस डर से निपटने के लिए बेहद अहम सलाह दी।

यहां पढ़िए: CWC 2023: शमी या बुमराह कौन लेगा सर्वाधिक विकेट..? Gautam Gambhir ने भविष्यवाणी कर दिया सनसनीखेज बयान

उन्होंने कहा कि भारत को नॉकआउट में अपनी मानसिकता नहीं बदलनी चाहिए। सर विव रिचर्ड्स ने ICC के हवाले से कहा, “भारत ने इस वर्ल्ड कप में जिस मानसिकता से खेला है, इससे उन्हें शानदार रिजल्ट मिले हैं, और वे इसी स्टाइल के साथ आगे बढ़ सकते हैं। यह निश्चित रूप से उनकी मानसिकता होनी चाहिए और अगर मैं भारत के ड्रेसिंग रूम में होता, तो मेरी भी यही मानसिकता होती कि पूरी ताकत के साथ निडरता से विरोधियों पर टूट पड़ो।

“….तो चीजें खराब हो सकती हैं”

यह अप्रोच और मानसिकता अब तक भारत के लिए जबरदस्त रूप से कारगर साबित हुई है और यदि वे इसे बदलते हैं, तो चीजें खराब हो सकती हैं। मेरा मानना है कि वे इस वर्ल्ड कप में अजेय रह सकते हैं, जिसकी कोशिश रोहित शर्मा की टीम को करना है। हां, वहां कुछ डर हो सकता है कि ‘हमने अब तक बहुत अच्छा खेला है, तो सेमीफाइनल में खराब गेम हो सकता है’। उन्हें इस तरह के किसी भी नकारात्मक विचार को पहले ही जड़ से खत्म करना होगा।”

Advertisement