CWC 2023: ‘ये अब कोई मैच न जीते, घमंड…’ – कामरान अकमल ने मुश्किल में फंसी पाकिस्तान टीम को लेकर उगला जहर

पाकिस्तान को जारी वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मैच गंवाने पड़े हैं।

Advertisement

Pakistan Cricket Team and Kamran Akmal. (Image Source: Getty Images/X)

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद प्रशंसकों और क्रिकेटरों की जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।

Pakistan Cricket Team का घमंड टूटना बेहद जरूरी है: Kamran Akmal

पाकिस्तान जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले पांच मैचों में से तीन गंवा चूका है, और अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे। इस बीच, कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने कहा कि पाकिस्तान को अब जारी वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं जीतना चाहिए क्योंकि इससे उनका खेल बेहतर होगा।

यहां पढ़िए: CWC 2023: Match-26, PAK vs SA Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अहंकार ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है और अगर वे कुछ मैचों के बाद जीत की लय में लौट भी आए तो बाबर और उनकी टीम वही गलतियां दोहराएगी। इसलिए बेहतर है कि वे अब टूर्नामेंट में कोई भी मैच न जीते, और यही पाकिस्तान क्रिकेट को पटरी पर लाने की दवा है।

‘वे वही गलतियां फिर दोहराएंगे’- कामरान अकमल

कामरान अकमल ने ARY न्यूज के हवाले से कहा: “यदि आप पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करना चाहते हैं, तो सबसे अच्छी बात यह होगी कि अब कोई भी मैच ना जीते। अगर वे फॉर्म में आना शुरू कर देंगे तो वे वही गलतियां फिर दोहराएंगे।”

अकमल के बयान से एंकर हैरान रह गया और उसने कहा: “आप क्या कह रहे हैं!! मैं पाकिस्तान को हारते हुए नहीं देख सकता।” जिस पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जवाब देते हुए कहा, “यह हारने के बारे में नहीं है। इस तरह उनका अहंकार बीच में नहीं आएगा।”

आपको बता दें, पाकिस्तान का जारी वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है।

Advertisement