CWG 2022: न्यूजीलैंड महिला टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम को दी 8 विकेट से एकतरफा मात

न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन के बल्ले से इस मुकाबले में 51 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।

Advertisement

New Zealand Women CWG. (Photo Source: The New Zealand Team/Twitter)

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में क्रिकेट इवेंट का कांस्य पदक मुकाबला इंग्लैंड महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच में एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया। इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला टीम की तरफ से एकतरफा खेल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 8 विकेट से मैच को अपने नाम किया। कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में हेली जेनसन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए जिसकी बदौलत उन्होंने इंग्लैंड महिला टीम को 110 के स्कोर पर ही रोक दिया।

Advertisement
Advertisement

हेली जेनसन, फ्रेन जोनास और सोफी डिवाइन की शानदार गेंदबाजी

इंग्लैंड महिला टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी डेनियल व्याट और सोफी डंकली की जोड़ी टीम को बिल्कुल भी अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी। 10 के स्कोर तक इंग्लैंड महिला टीम अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। जिसके चलते टीम पहले 6 ओवरों में सिर्फ 41 रन ही बना सकी। यहां से सभी को उम्मीद थी कि इंग्लैंड महिला टीम एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकेगी।

लेकिन 57 के स्कोर तक पहुंचने पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जिसके चलते टीम के लिए एक समय 100 का स्कोर पार करना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन एमी जोनसन की 26 रनों की पारी और सोफी एक्लेस्टोन की 18 रनों की पारी के चलते इंग्लैंड महिला टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 110 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

कीवी महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी में हेली जेनसन ने जहां 3 विकेट अपने नाम किए वहीं फ्रेन जोनास और कप्तान सोफी डिवाइन ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

सोफी डिवाइन की अर्धशतकीय पारी से मिली कीवी महिला टीम को आसान जीत

111 के स्कोर का पीछा करने उतरी कीवी महिला टीम को सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने का काम किया। जिसमें दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिसके दम पर कीवी टीम पहले 6 ओवरों में 63 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

यहां से कप्तान सोफी डिवाइन ने एक छोर से आक्रामक तरीके से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा जिससे मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया। कीवी महिला टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 11.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जिसमें कप्तान सोफी डिवाइन के बल्ले से 40 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।

यहां पर देखिए कीवी महिला टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement