CWG 2022: बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर रेणुका सिंह ने झटका तहलिया मैकग्राथ का विकेट, फैंस ने जमकर की प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWG 2022: बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर रेणुका सिंह ने झटका तहलिया मैकग्राथ का विकेट, फैंस ने जमकर की प्रशंसा

भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पावरप्ले में एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग और तहलिया मैकग्राथ का विकेट अपने नाम किया।

Renuka Singh Thakur’s Unplayable Inswinger. (Photo Source: Twitter)
Renuka Singh Thakur’s Unplayable Inswinger. (Photo Source: Twitter)

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की शुरुआत हो चुकी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब महिला क्रिकेट को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। सभी महिला क्रिकेटर इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। 29 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राष्ट्रमंडल खेलों का पहला महिला क्रिकेट मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से जेस जोनासन ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके।

रेणुका सिंह ने पावरप्ले में झटके 4 विकेट

जवाब में भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पावरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया टीम को पूरी तरीके से बैकफुट पर ले आई। उन्होंने एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग और तहलिया मैकग्राथ का विकेट अपने नाम किया।

बता दें, रेणुका का यह 7वां टी-20 मुकाबला था और उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। मैकग्राथ जिस गेंद पर आउट हुई वो काफी सराहनीय थी। रेणुका ने मैकग्राथ को एक इनस्विंग गेंद फेंकी जो उस समय 14 रन पर खेल रही थी। जितनी देर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस गेंद को समझ पाती गेंद उनको चकमा देते हुए विकेट्स पर जा लगी। इस गेंद को देखकर सिर्फ मैकग्राथ ही नहीं बल्कि कॉमेंटेटर भी काफी हैरान दिखे।

ये रही वीडियो:

हालांकि रेणुका सिंह की इस बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह मुकाबला 3 विकेट्स से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से एशले गार्डनर ने 35 गेंदों में 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने यह लक्ष्य 19 ओवर में ही हासिल कर लिया।

भारत को 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी मैदान पर मुकाबला खेलना है और उसके बाद वो 3 जुलाई को बारबाडोस के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 31 जुलाई को बारबाडोस के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी और पाकिस्तान के खिलाफ 3 अगस्त को उनका आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।

close whatsapp