NZ vs SA: न्यूजीलैंड के खिलाफ डेन पीट ने दूसरे टेस्ट में झटके 5 विकेट, डेल स्टेन ने युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी।

Advertisement

Dane Piedt (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने काफी अच्छी वापसी की है और मेजबान को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। दूसरा टेस्ट मैच इन दोनों टीमों के बीच हैमिल्टन में खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 242 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 211 रन पर ऑलआउट हो गया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से युवा स्पिनर डेन पीट ने पहली पारी में 32.3 ओवर्स में 89 रन देकर 5 विकेट झटके।

तमाम लोगों ने डेन पीट की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की है। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी युवा स्पिनर की जमकर प्रशंसा की है। बता दें, मेजबान की पहली पारी में डेन पीट ने टॉम लाथम, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, विल यंग और नील वैगनर का विकेट अपने नाम किया। स्टेन के मुताबिक डेन पीट क्वालिटी गेंदबाज है लेकिन उससे भी अच्छे इंसान है।

डेल स्टेन ने डेन पीट को लेकर ट्वीट किया, ‘क्वालिटी गेंदबाज, और उससे भी अच्छे इंसान।’

यह रहा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का ट्वीट:

पहले टेस्ट की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 281 रनों से जीत दर्ज की थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा और यही वजह है कि उन्हें पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत काफी अच्छी की है और अभी भी टीम पहली पारी में न्यूजीलैंड से 31 रनों से आगे है। खेल का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। अब देखना यह है कि दूसरे टेस्ट को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

Advertisement