‘जब भी मैं नेट्स में विकेट लेता हूं तो स्टेन ऐसे ही पंच सेलिब्रेशन करते हैं’- उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन शानदरा रहा है।

Advertisement

Umran Malik and Dale Steyn doing chainsaw celebration. (Photo Source: Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 17 मई (मंगलवार) को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया। इस मैच में मलिक ने तीन ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

Advertisement
Advertisement

तेज गेंदबाज मलिक को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एमआई के खिलाफ विकेट लेने के बाद अलग अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया था और अब उन्होंने अपने इस फेमस सेलिब्रेशन के पीछे की प्रेरणा के बारे में बताया है। तेज गेंदबाज ने खुलासा करते हुए बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान जब भी उन्होंने विकेट लिया, तो SRH के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन इसी तरह से उनके विकेट का जश्न मनाते थे।

डेल स्टेन को लेकर उमरान मलिक ने दिया बड़ा बयान

मुंबई के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उमरान मलिक ने कहा कि, “जब हम नेट्स में गेंदबाजी करते हैं तो उस वक्त टीम के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन अंपायर होते हैं। मैं जब नेट्स में विकेट लेता हूं तो स्टेन ऐसे ही पंच सेलिब्रेशन करते हैं और मैंने उनको ही देखकर ऐसा करना शुरू किया और अब धीरे-धीरे यह मेरी आदत बन गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं तेज गेंदबाजी करता हूं और उस गति को उत्पन्न करने के लिए अपने शरीर पर काफी जोर डालता हूं। मैं टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था और वहां भी मैं बहुत तेज यॉर्कर फेंकता था। इस वजह से कोई भी मेरे साथ टेनिस बॉल क्रिकेट नहीं खेलन चाहता था। गेंद के हल्के होने के कारण इससे मुझे अपनी गति से काफी मदद मिली।”

आईपीएल में मलिक के आंकड़ों की बात करें तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक कुल 16 मैच खेले हैं और 22.43 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। 22 वर्षीय उमरान दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग में पहले ही एक चार विकेट और एक पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। इस बीच आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।

Advertisement