डेनियल विटोरी और आंद्रे बोरोवेक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच के रूप में आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेनियल विटोरी और आंद्रे बोरोवेक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच के रूप में आएंगे नजर

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और आंद्रे बोरोवेक को ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच के पद पर नियुक्त किया गया है।

Daniel Vettori
Daniel Vettori. (Photo Source: Twitter)

न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और आंद्रे बोरोवेक को ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच के पद पर नियुक्त किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी 24 मई को इसकी अधिकारिक पुष्टि कि। डेनियल विटोरी और आंद्रे बोरोवेक टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड के साथ टीम को कोचिंग देंगे और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को और मजबूत करेंगे । यह जोड़ी श्रीलंका के खिलाफ जून के अंत में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से अपनी भूमिका में नजर आएगी।

बता दें, बोरोवेक ने पिछले साल टीम के साथ काम किया है, यही नहीं वो ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के साथ भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे चुके हैं। वहीं दूसरी ओर दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे के सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के साथ काम किया था। यही नहीं इसी साल वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स के कोच के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

डेनियल विटोरी ने इससे पहले भी एंड्रयू मैकडॉनल्ड के साथ काम किया

डेनियल वेटोरी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, मैं पाकिस्तान दौरे पर टीम की योजनाओं से काफी खुश हुआ हूं। वो हमेशा अपना शत प्रतिशत देते हैं और अपनी क्षमता से बेहतर खेलने का प्रयास करते हैं। वो बहुत ही ताकतवर टीम है और इसीलिए वो हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

खुद विटोरी भी अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 113 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 362 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 295 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 305 विकेट लिए हैं। 34 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 38 विकेट हासिल किए हैं।

इससे पहले भी विटोरी मैकडॉनल्ड के साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोचिंग दी थी। उस समय मैकडॉनल्ड विटोरी के सहायक थे। मैकडॉनल्ड ने कहा कि, मैंने पहले भी विटोरी के साथ काम किया है और वो एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ अब अच्छे कोच भी है।

यह दोनों टेस्ट मुकाबले श्रीलंका के गाले में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 29 जून से 3 जुलाई तक खेला जाएगा वहीं दूसरा और अंतिम मुकाबला 8 से 12 जुलाई तक होगा।

close whatsapp