डेनियल व्याट ने आखिर इस वजह से पहनी थी आईपीएल प्रदर्शनी मैच में 22 नंबर की जर्सी

Advertisement

Danielle Wyatt plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार 22 मई को महिलाओं का एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें कई देश की अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. दोनों टीमों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में सूजी बेट्स, डेनियल व्याट, एलिस पैरी, एलिसा हीली, बेथ मूनी जैसे तमाम अन्तर्राष्ट्रीय महिला टीम के खिलाड़ी मौजूद थे. बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की शुरुआत करने की अपनी योजना के तहत एक प्रदर्शनी मैच करवाया था जिसके बाद वह अपने आगे की योजना को तैयार कर सके.

Advertisement
Advertisement

जिन 2 टीमों के बीच में ये मुकाबला खेला गया उसमें एक टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना कर थी तो दूसरी टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के कंधो पर थी. वानखेड़े मैदान में खेला गया ये मैच पहले क्वालीफायर से ठीक पहले ही खेला गया था.

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट जो सुपरनोवास टीम से खेल रही थी उन्होंने अपनी टीम के लिए ओपनिंग में उतरने के बाद सिर्फ 20 गेंदों में 24 रन बना दिए थे. उनकी ये पारी फैन्स को काफी पसंद आयीं. जब भी डेनियल इंग्लैंड के लिए खेलती है तो वह 28 नंबर की जर्सी को पहनती है.

लेकिन कल के मैच में डेनियल ने 22 नंबर की जर्सी को पहना जिसके पीछे का कारण 22 तारीख थी और ठीक एक साल पहले वह मेनचेस्टर में हुए एरिना ग्रैंड कॉन्सर्ट में मौजूद थी जहाँ पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था और काफी सारे निर्दोष लोगो की जान चली गयीं थी और कल उसे ठीक एक साल पूरे हो गयें थे.

ये जानकारी ट्विटर पर क्रिकेट ब्रॉडकास्टर इशाबेले वेस्टबूरी ने दी जब उन्होंने 2 फोटो को पोस्ट किया जिसमें एक में डेनियल की जर्सी थी और दूसरे में वह खेल रही थी मैच. डेनियल के इस कदम की ट्विटर पर हर किसी ने सरहाना की.

ट्विट कर ये लिखा इशाबेले ने

इशाबेले ने ये जानकारी सभी को देते हुए ट्विट कर लिखा कि “एक साल पहले आज के दिन ही डेनियल एरिना ग्रेंड कॉन्सर्ट देखने गयीं थी और आज आपने महिला आईपीएल के पहले मैच में 22 नंबर की जर्सी को पहना है सच में ये बेहद प्रेरणादायक है.

यहाँ पर देखिते इशाबेले के उस ट्विट को

पिछले साल व्याट भी उस भीड़ का हिस्सा थी जो एरिना ग्रेंड कॉन्सर्ट को देखने के लिए पहुंची थी. खबरों के अनुसार काफी सारे लोगों ने वहां पर हुयीं घटना के बाद डेनियल का हालचाल पूछा था. जिसके बाद डेनियल ने एक ट्विट करके सभी का धन्यवाद देते हुए लिखा था कि “सभी का धन्यवाद मैं ठीक हूँ. कॉन्सर्ट का बाक़ी सभी लोगों की तरह मैंने भी आनंद लिया जो लोग इस हमले का शिकार हुए भगवान उनके परिवार को हिम्मत देने का काम करे.”

यहाँ पर देखिये डेनियल के उस ट्विट को

Advertisement