डेनियल व्याट ने एकबार फिर दिखाई विराट कोहली के प्रति दीवानगी
अद्यतन - मार्च 13, 2018 5:54 अपराह्न

इंग्लैंड टीम की महिला क्रिकेट खिलाड़ी डेनियल व्याट भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन है ये सभी को पता है. इसकी खबर सभी को उस समय चली जब 2014 के टी-20 विश्वकप के दौरान कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 72 रन की पारी खेली थी जिसके बाद डेनियल ने उन्हें ट्विटर पर ही प्रपोज़ करते हुए लिखा था कि “कोहली मुझसे शादी कर लो.”
शादी की बढ़ाई दी थी
पिछले साल जब विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी कर ली थी तो डेनियल ने उन्हें इस बात की मुबारक भी दी थी. कुछ हफ्ते पहले ही व्याट इंग्लैंड की पहली ऐसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गयीं है जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में शतक लगाया हो और अब अगले महीने वह इंग्लैंड महिला टीम के भारत दौरे पर टीम के साथ भी आ रही है.
अब और इंतजार नहीं होता
डेनियल व्याट ने भारत के इस दौरे का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रही है और इसी कारण उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि “मुझसे अब और इंतजार नहीं होता भारत दौरे पर जाने के लिए मेरी पसंदीदा जगहों में से एक जहाँ मुझे क्रिकेट खेलने में काफी मजा आता है.”
यहाँ पर देखिये व्याट का ट्विट
Can’t wait to fly out to India next week & get back out there with the girls! 🏏 🇮🇳✈️ One of my favourite places to play 😄 https://t.co/twVkdoaa0r
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) March 7, 2018
आरसीबी का मैच देखेंगी
इस ट्विट के बाद आरसीबी के फैन ने डेनियल व्याट से पूछा कि क्या वह आईपीएल में विराट कोहली को चीयर करने के लिए जायेंगी अनुष्का शर्मा के साथ जिसके बाद व्याट ने इस ट्विट का जवाब बेहद खूबसूरती के साथ दिया जिसमे उन्होंने लिखा कि वह ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगी और किसी एक मैच में विराट को बंगलौर में चीयर कर सके.
यहाँ पर देखिये व्याट का जवाब
Will try and get to a game ☺️☺️
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) March 9, 2018
विराट के बल्ले से खेलेंगी
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हाल में हुए एक इंटरव्यू में डेनियल व्याट ने इस बात को कहा कि वह आने वाले भारत दौरे पर विराट कोहली का उनको गिफ्ट में दिया बैट का प्रयोग करेंगी क्योंकी वह जिस बल्ले का से खेल रही थी वह एशेज के दौरान टूट गया था.