कनेरिया ने बोल दिया, भारत जीत रहा है और पाकिस्तान हार रहा है

भारत से तुलना करें तो पाकिस्तान की टीम फील्डिंग में भी फेल है- कनेरिया

Advertisement

Pakistani discarded cricket leg-spinner Danish Kaneria. (Photo by Arif Ali/AFP/Getty Images)

लंबे समय तक पाकिस्तान टीम से क्रिकेट खेलने वाले पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, जहां हर मुद्दे पर कनेरिया खुलकर बोलते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर अपनी बात रखी है, साथ ही इस दौरान उन्होंने कई बार पाकिस्तान टीम पर निशाना भी साधा और टीम की कमियां भी बताई।

Advertisement
Advertisement

दानिश कनेरिया के मुताबिक पाकिस्तान से भारत जीत रहा है

24 अक्टूबर के दिन टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है, जिसे लेकर CricTracker से दानिश कनेरिया ने खुलकर बात की। पूर्व स्पिन गेंदबाज के मुताबिक टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चल रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम सिर्फ संघर्ष कर रही है। साथ ही कनेरिया ने कहा कि पाक टीम के पास गेंदबाजी इस टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार नहीं है।

*इस मैच में भारत के 70 और पाकिस्तान के 30 प्रतिशत चांस है जीतने के- दानिश कनेरिया।
*कनेरिया के तहत स्पिन गेंदबाजी में पाकिस्तान टीम के पास कोई अच्छा विकल्प नहीं है।
*भारत से तुलना करें तो पाकिस्तान की टीम फील्डिंग में भी फेल है- कनेरिया।
*पूर्व स्पिनर के मुताबिक पाकिस्तान की टीम सिर्फ बहाना मार रही है।

कनेरिया ने बता दिया कौन जीत रहा है टी-20 वर्ल्ड कप 2021

CricTracker से दानिश कनेरिया ने बात करते हुए कई बड़े बयान दिए, इस दौरान कनेरिया ने बोला कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 एशिया में ही आ रहा है। आगे बोलते हुए इस स्पिन गेंदबाज ने कहा कि धोनी के आने से टीम इंडिया को काफी ज्यादा फायदा होगा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए टीम इंडिया की बुराई करते हैं। 24 अक्टूबर को होने वाले इस मैच को लेकर अब पाकिस्तान से बयानबाजी तेज हो गई है और अब हर कोई पाकिस्तान की जीत का दावा करने में लगा हुआ है।

Advertisement