‘मैं देशों से कहूंगा कि अपनी C टीम को भेंजे ताकि हम जीत सके’ पाक टीम पर जमकर बरसे दानिश कनेरिया

पाकिस्तान ने हाल में ही घर पर लगातार 4 टेस्ट मैच गंवाए हैं। 

Advertisement

Pakistan Team and Danish Kaneria (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही पाकिस्तान टीम द्वारा 3-0 से घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने वाली टीमों से गुजारिश की है कि अपनी तीसरे दर्जे की टीम पाकिस्तान भेंजे ताकि हम उनके खिलाफ जीत दर्ज कर सके।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि 20 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कराची में हुए तीसरे टेस्ट मैच को भी पाकिस्तान टीम ने 8 विकेट से गंवा दिया था और साथ ही सीरीज में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान का व्हाइट वाॅश कर दिया था। इस प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाक टेस्ट टीम की हर जगह आलोचना हो रही है। तो दूसरी तरफ टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने टीम की क्लास लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।

दानिश कनेरिया ने विदेशी टीमों से की गुजारिश

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से गंवाने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान टीम की क्लास लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। कनेरिया ने कहा, अन्य देशों से मेरा निवेदन है कि अपनी ए टीम को पाकिस्तान दौरे पर ना भेंजे, नहीं तो हम बार-बार ऐसी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।

प्लीज अपनी C टीम को पाकिस्तान भेंजे ताकि हम किसी तरह जीत दर्ज कर सकें। हमारी टीम में अब जीतने की काबीलियत नहीं रही है। हमारे टीम में अब को कोई क्वालिटी प्लेयर या सुपरस्टार नहीं है।

कनेरिया ने आगे कहा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सिर्फ अपने प्रदर्शन की चिंता है टीम के प्रदर्शन की नहीं। कोई उनसे इस दौरान सवाल पूछने वाला नहीं है। हम दूसरी टीमों के बारे में काफी बात करते हैं, लेकिन इसके बजाय हम अपने क्रिकेट पर नजर क्यों नहीं डालते? पाकिस्तान क्रिकेट इस समय डूब रहा है, पूरे बदलाव की जरूरत है।

Advertisement