रोहित शर्मा के प्रदर्शन को देख भड़के दानिश कनेरिया, कहा- इतना खराब शॉट तो….

कनेरिया भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की प्रदर्शन से काफी नाखुश नज़र आएं। 

Advertisement

Danish Kaneria. (Photo by RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images)

Ind vs Aus 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय रख रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) भी इंदौर टेस्ट मैच को लेकर कुछ बयान दिए हैं। कनेरिया भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की प्रदर्शन से काफी नाखुश नज़र आएं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल इस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने पर उनकी काफी आलोचना की। रोहित जिस तरह से आउट हुए वो दानिश कनेरिया को पसंद नहीं आया।

रोहित ने खेले काफी खराब शॉट 

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने रोहित शर्मा की परफॉरमेंस को लेकर कहा कि, रोहित ने काफी खराब शॉट खेला और आस्ट्रेलियाई टीम को सचमुच अपना विकेट बड़ी आसानी से गिफ्ट कर दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, रोहित शर्मा ने पिच पर स्पिन और उछाल का अंदाजा भी नहीं लगाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना विकेट मुफ्त में ही दे दिया।

दानिश ने कहा कि, “रोहित शर्मा, इतना खराब शॉट! यह टेस्ट मैच का पहला ही दिन है और आपने पिच में स्पिन और उछाल को आंकने के लिए खुद को समय भी नहीं दिया और आप बस वहां गए और कहा ‘ये लो मेरी विकेट। बता दें रोहित ने कुछ खास परफॉर्म नहीं किए और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) की गेंद पर आउट हो गए।

पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद से रोहित अब तक इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसको लेकर उनके परफॉरमेंस पर काफी सवाल उठ रहे हैं। रोहित ने तीसरे टेस्ट मैच के पहली पारी और दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन ही बनाएं।

Advertisement