मैं नरेंद्र मोदी जी से और BCCI से अपील करना चाहता हूं कि ऊपर बैन लगाया है उसे हटाने में मेरी मदद करें- दानिश कनेरिया

इंजमाम उल हक की कप्तानी में मेरा करियर काफी लम्बा रहा था- दानिश कनेरिया

Advertisement

Danish Kaneria. (Photo Source: Instagram)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बात हो रही है। दरअसल कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से बैन हटाने की मदद की गुहार लगाने के लिए आगे आए।

Advertisement
Advertisement

दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी से की खास अपील

दरअसल कनेरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई से 2012 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए ईसीबी (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) द्वारा उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटाने में मदद करने के लिए कहा। आज तक के हवाले से कनेरिया ने कहा कि, “मैं अपील करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी मुझ पर इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने आरोप लगाए और बैन लगाया है उस बैन को हटाने में मदद करें।”

मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर दानिश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान टॉप-4 में आ जाए वही बड़ी बात है। लोगों की स्थिति ये हो गई है कि वो 1992 को याद कर रहे हैं. और भारत की टीम तो अलग ही शानदार हो गई है। वो वर्ल्ड कप की मजबूत दावेदार है।”

दानिश कनेरिया की क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 61 टेस्ट, 18 वनडे और 2016 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इसमें उन्होंने क्रमशः 261, 15 और 1024 विकेट अपने नाम किए। एक समय ऐसा था जब कनेरिया को पाकिस्तान टीम का सबसे अहम खिलाड़ी माना जाता था। इंजमाम उल हक की कप्तानी में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

वहीं मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें शुरुआती दो मैच में जीत मिली थी लेकिन अंत के तीन मुकाबले में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा। इस तीन हार के साथ ही अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने बताया किस तारीख को विराट कोहली अपना 50वां ODI शतक लगाएंगे

Advertisement