दनुष्का गुनाथिलका के यौन उत्पीड़न मामले की अब तेजी से सुनवाई होगी, पढ़ें पूरी खबर 

पिछले साल यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद से गुनाथिलका ऑस्ट्रेलिया में फंसे हुए हैं।

Advertisement

Danushka Gunathilaka (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका आज 24 जुलाई, सोमवार को सिडनी के डाउनिंग सेंटर स्थित जिला न्यायलय, अकेले जज के सामने ट्रायल की अपील लेकर पहुंचे हैं। तो वहीं गुनाथिलका के केस की सुनवाई अकेले जज के सामने होने को लेकर सिडनी कोर्ट के न्यायाधीश ने उनके द्वारा दिए आवेदन को मंजूरी दे दी है और इसमें कुल पांच दिन का समय लग सकता है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। तो वहीं अब गुनाथिलका के वकील मुरुगन थंगराज एससी ने कोर्ट से अपील है कि क्रिकेटर के केस की सुनवाई जल्द से जल्द हो, ताकि वह अपने घर वापिस लौट सके, अगर वे दोशी नहीं पाए जाते हैं तो।

इसके अलावा उनके वकील ने ये भी कहा कि जल्द से जल्द सुनवाई इसलिए भी जरूरी है कि ताकि क्रिकेटर अपने करियर को दोबारा शुरू कर सके और अपने परिवार की भी वित्तीय मदद कर सके।

ये था पूरा मामला

एनडीटीवी के एक खबर के अनुसार जेन डोहर्टी जो जांच अधिकारी हैं उन्होंने बताया कि 31 वर्षीय क्रिकेटर ने कई बार महिला का यौन शोषण किया, जो उस महिला से ऑनलाइन चैटिंग ऐप के माध्मय से मिला था। जांच अधिकारी ने बताया कि उस महिला के घर जाने से पहले उन्होंने शराब पी थी और कुछ खाया था। साथ ही जांच अधिकारी ने बताया कि क्रिकेटर ने महिला के साथ कई बार मारपीट करते हुए यौन शोषण किया।

इस मामले पर आपको बता दें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने कहा था कि अगर वे (दनुष्का गुनाथिलका) इस मामले पर दोषी पाए जाते हैं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। हालांकि, अब तक दनुष्का गुनाथिलका के इस केस की सुनवाई पूरी नहीं हो सकी है और वे अभी भी ऑस्ट्रेलिया में फंसे हुए हैं।

Advertisement