डैरेन सैमी के रहने से कैंप में कई लोगों को काफी प्रोत्साहन मिलता है: कीमो पॉल

जब डैरेन सैमी को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था तब कई लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की थी।

Advertisement

Daren Sammy and Keemo Paul (Pic Source-Twitter)

डैरेन सैमी को 12 मई को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का कोच नियुक्त किया गया था और उन्होंने एक कोच के रूप में अपने पहले टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसा इसलिए क्योंकि वेस्टइंडीज में हाल ही में यूएई को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप किया।

Advertisement
Advertisement

जब डैरेन सैमी को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था तब कई लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की थी। पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज रामनरेश सरवन का मानना था कि डैरेन सैमी की जगह शिवनारायण चंद्रपॉल को टीम के मुख्य कोच की उपाधि देनी चाहिए।

अब इसी को लेकर वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर कीमो पॉल ने अपना पक्ष रखा है। बता दें, कीमो पॉल काफी समय से चोटिल रहे थे और उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई यूएई के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम में वापसी की। दो मुकाबलों में इस अनुभवी ऑलराउंडर ने 4 विकेट झटके। युवा खिलाड़ी ने डैरेन सैमी की जमकर प्रशंसा की।

कीमो पॉल ने ICC को बताया कि, ‘यह काफी अच्छी बात है कि आपके पास डैरेन सैमी जैसा एक लीजेंड है जो काफी शांत स्वभाव के हैं और काफी कूल भी हैं। सभी खिलाड़ियों को उनके साथ रहना काफी अच्छा लगता है और कैंप में डैरेन सैमी के रहने से सभी को काफी मोटिवेशन भी मिलता है।’

कीमो पॉल को पूरी उम्मीद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए वेस्टइंडीज करेगी क्वालीफाई

कीमो पॉल का मानना है कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस सीजन के लिए टीम जरूर क्वालीफाई होगी। वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट 18 जून से शुरू हो रहा है।

युवा ऑलराउंडर ने कहा कि, ‘जिंदगी में मैं किसी भी चीज को हारा नहीं मानता हूं। आपको जिंदगी में चीजों को सीखने को मिलता है और उसी से आप आगे बढ़ते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम वर्ल्ड कप के लिए जरूर क्वालीफाई होंगे।

मैं पिछले काफी समय से टीम से बाहर रहा था लेकिन अब मैंने जबरदस्त वापसी की है और काफी अच्छा लग रहा है कि मैं अपने दूसरे परिवार के लिए अहम योगदान दे रहा हूं। मैं हमेशा कड़ी मेहनत करना चाहता हूं। क्रिकेट से आप मानसिक रूप से काफी मजबूत रहते हैं। मैं अपने आपको हमेशा मैच विनर सोचता हूं और हमेशा सकारात्मक चीजें करना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर में मैं अपनी टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें पाऊं।’

Advertisement