अचानक नॉर्दन सुपरचार्जर्स की कोचिंग छोड़ भाग खड़े हुए डैरेन लेहमन

डैरेन लेहमन द हंड्रेड के पहले सीजन में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के मुख्य कोच के रूप में नजर आए थे।

Advertisement

Darren Lehmann, Australian coach looks on. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा तैयार किया गया क्रिकेट का नया प्रारूप द हंड्रेड का पहला सीजन कुछ महीनों पहले समाप्त हो चुका है। वहीं आगामी सीजन के लिए अभी अच्छा खासा समय बाकी है। लेकिन इस बीच द हंड्रेड टीम नॉर्दन सुपरचार्जर्स एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा हैं। खबर है कि नॉर्दन सुपरचार्जर्स के मुख्य कोच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डैरेन लेहमन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement
Advertisement

डैरेन लेहमन द हंड्रेड के पहले और एकमात्र सीजन में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के मुख्य कोच के पद को संभाला था। पहले सीजन में नॉर्दन सुपरचार्जर्स का प्रदर्शन औसत ही देखने को मिला था। डैरेन लेहमन के इस्तीफे के पीछे मुख्य वजह के रूप में उनके स्वास्थ्य संबंधी कारणों को माना जा रहा है। बता दें की डैरेन लेहमन को उनके पचासवें जन्मदिन के मौकें पर दिल का दौरा पड़ा था।

कठिन रहा डैरेन लेहमन के लिए यह फैसला लेना

लेहमैन के इस्तीफे का बाद उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होनें कहा है कि नॉर्दन सुपरचार्जर्स की मुख्य कोच के पद को छोड़ना उनके लिए बेहद कठिन फैसला था। उन्होनें कहा कि सुपरचार्जर्स के साथ जुड़ना उनके के लिए एक खास अनुभव रहा। उनकी उपस्थिति में टीम ने बेहतर प्रदर्शन भी किया। जो कि उनके लिए सम्मानजनक बात है।

इसके अलावा डैरेन लेहमन ने सपोर्ट के लिए क्रिकेट प्रशंसकों और सुपरचार्जर्स के अन्य सपोर्ट स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही टीम को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

वहीं सुपरचार्जर्स टीम के चैयरमैन हीथर जैक्सन ने बताया है कि डैरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद डरहम क्रिकेट के डायरेक्टर मार्कस नॉर्थ जल्द ही टीम के नए मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया को शुरू करेंगे। इस प्रक्रिया में टीम के जनरल मैनेजर एंडी ड्यूसेन उनका साथ देगें।

बता दें कि द हंड्रेड के पहले सीजन में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कप्तान के रूप में इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली को देखा गया था। उनकी कप्तानी में टीम ने आठ में से चार मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। द हंड्रेड के अगले सीजन की शुरूआत इस साल अगस्त महीने में की जा सकता है।

Advertisement