डेरेन सैमी को पाकिस्तान के नागरिक सम्मान सितारा-ए-पाकिस्तान पुरस्कार से सम्मानित किया गया

डेरेन सैमी पेशावर जाल्मी फ्रेंचाइजी के साथ बहुत लंबे समय से हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस टीम को 2017 में PSL कप भी जिताया था।

Advertisement

Daren Sammy receives Sitara-e-Pakistan (Photo Source: Instagram/darenswamy)

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी को पाकिस्तान क्रिकेट के पुनरुद्धार में उनके अहम योगदान के लिए नागरिक पुरस्कार ‘सितारा-ए-पाकिस्तान’ दिया गया है। बता दें, डेरेन सैमी ने वेस्टइंडीज के लिए 38 टेस्ट,126 वनडे और 68 टी-20 मुकाबले खेले हैं।

Advertisement
Advertisement

टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के साथ-साथ कई फ्रेंचाइजियों के लिए भी कप्तानी की है और उनकी कप्तानी में टीमों ने कई मुकाबले जीते हैं। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी (PZ) का भी नेतृत्व किया था और इस समय वो टीम में हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

डेरेन सैमी इस फ्रेंचाइजी के साथ बहुत लंबे समय से हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस टीम को 2017 में PSL कप भी जिताया था। यही नहीं, सैमी जबसे इस टीम के कोच नियुक्त हुए हैं तब से टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है और हाल ही में हुए PSL 2022 में लीग मुकाबलों के अंत होने तक अंकतालिका में तीसरा स्थान ग्रहण किया था। सैमी ने इस लीग के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट को कई युवा खिलाड़ी भी दिए हैं। उन्होंने कई टैलेंटेड खिलाड़ियों को परखा है और अपनी टीम में भी जगह दी है।

यह रहा डेरेन सैमी का ट्वीट

डेरेन सैमी ने इस यादगार लम्हे को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, यह रहा,मैं सितारा-ए-पाकिस्तान अवार्ड पाकर काफी उत्साहित हूं। मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। यह मेरे लिए काफी गौरवशाली लम्हा है।

उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान मेरे लिए दूसरे घर जैसा है और यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं काफी खुश हूं।

मुझे पाकिस्तान में बहुत अच्छा लगता है ये मेरा दूसरा घर है और मैं यहां के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अपना समझा। सितारा-ए-पाकिस्तान अवार्ड मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और मैं यहां की सरकार और लोगों का दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा। शुक्रिया।#pakistanZindabad

PSL की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के मालिक जावेद अफरीदी ने सैमी को इस अवार्ड के लिए मुबारकबाद दिया और कहा कि, उन्होंने देश में क्रिकेट को एक नई जिंदगी दी है।

अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा कि, मुबारक हो आपको भाई @darrendammy88 सितारा ए पाकिस्तान अवार्ड के लिए। आपका योगदान पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा और सब लोग आपको दिल से धन्यवाद देते हैं।

Advertisement