आकाश चोपड़ा ने GT के हार पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- दर्शन नालकंडे की वजह से हारी GT

पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Darshan Nalkande And Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही। बता दें टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बना पाई। इस टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों का सामना कर 60 रनों की पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 157 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने की। वहीं CSK की इस जीत पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने गुजरात के हार का कारण बताया।

गुजरात की हार की मुख्य वजह दर्शन नालकंडे की नो बॉल रही- आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया कि गुजरात के हार का कारण दर्शन नालकंडे की नो बॉल रही। उन्होंने कहा कि, जब CSK टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे चमके। नो बॉल GT के लिए महंगा पड़ा। यह दर्शन नालकंडे की गेंद थी और शुभमन गिल ने बेहतरीन कैच पकड़ा लेकिन वह नो बॉल निकला।

उन्होंने आगे कहा कि, फिर एक छक्का और फिर चौका और आप कहते हैं कि आपकी किस्मत खराब थी। आप कर क्या रहे हैं ? इसके साथ ही उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, फिर ऋतुराज ने चौका लगाया और 60 रन बनाए। उस समय यह कठिन पिच थी और उन्होंने स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मुझे लगता है कि यह इस टीम के खिलाफ ऋतुराज की चौथी फिफ्टी थी। हालांकि डेवोन कॉनवे संघर्ष कर रहे थे। यह स्पष्ट था कि वे अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने मैनेज किया। बता दें इस जीत के साथ ही CSK फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Advertisement