डेविड वॉर्नर के बयान पर सुनील गावस्कर की मजेदार प्रतिक्रिया, कहा- ‘आखिरी बार आप कब दिल्ली आए थे’

डेविड वॉर्नर ने कहा कि, दिल्ली की विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है।

Advertisement

Sunil Gavaskar And David Warner (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को लखनऊ ने 50 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं चोट के कारण आईपीएल से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की जगह इस टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं। हालांकि उनके लिए यह शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 143 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई। बता दें दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। उन्होंने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

दिल्ली की विकेट बल्लेबाजी के लायक है- डेविड वार्नर 

वहीं मैच खत्म होने के बाद जब साइमन डूल  ने डेविड वॉर्नर से सवाल किया कि नई दिल्ली की मैदान में क्या उम्मीद करते हैं। इसपर जवाब देते हुए उन्होंने (डेविड वार्नर) कहा कि, मैं जनता हूं दिल्ली की विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। जब मैं आखिरी बार 2011 में दिल्ली में था तब यह पिच थोड़ी धीमी थी। लेकिन अब मैंने इस सतह पर थोड़ी हरी घास देखी है। रात में भी यहां थोड़ी बहुत ओस रहती है।

वहीं डेविड वॉर्नर द्वारा दिए गए इस बयान पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि, डेविड आप आखिरी बार 2011-2012 में दिल्ली में थे ? या आप पिछले महीने वहां थे ? वहीं उनके इस सवाल पर जवाब देते हुए डेविड वार्नर ने कहा कि, हां मुझे पता है। वह एक अलग पिच थी, वह एक लाल गेंद थी। इसे भूल जाइए।

बता दें शनिवार को दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब यह टीम अपना अगला मुकाबला 4 अप्रैल को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement