पहले टी-20 मैच में भारत को मिली करारी हार, गेंदबाजों ने लूटा दिए 211 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा था।

Advertisement

Team India players (Image Source: BCCI)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने आसानी से इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

ईशान किशन सहित सभी बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

भारत को ओपनर ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में भारत ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया। भारत को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा, जो 23 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। किशन 48 गेंदों में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर चलते बने, वहीं ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो उनकी तरफ से वेन पार्नेल ने थोड़ी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

मिलर और रैसी वैन डर डुसेन ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को शानदार जीत

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत कुछ नहीं रही। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा जब कप्तान तेंबा बवुमा 8 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज पूरे पारी के दौरान विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 18 गेंदों में 22, तो वहीं ड्वेन प्रिटोरिया ने 13 गेंदों में 29 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रासी वेन डर डुसेन और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला और एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। मिलर ने जहां 64* रनों की शानदार पारी खेली वहीं वेन डर डुसेन (75* रन) ने भी इस जीत में अपना पूरा योगदान दिया। वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इस मैच इस विभाग में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी लचर रहा। भारत के सभी गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। भुवनेशर कुमार, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक विकेट आया।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement