डेविड मिलर से फैन ने पूछा उनके हिंदी ज्ञान के बारे में तो कुछ खास अंदाज में मीम के जरिए दिया जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड मिलर से फैन ने पूछा उनके हिंदी ज्ञान के बारे में तो कुछ खास अंदाज में मीम के जरिए दिया जवाब

डेविड मिलर IPL 2021 के फेज-2 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे।

David Miller. (Photo by Nick Potts/PA Images via Getty Images)
David Miller. (Photo by Nick Potts/PA Images via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का दूसरा फेज-2 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का समय बचा है और इसको लेकर फैंस के बीच एक अलग उत्साह साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर भी सीजन के बाकी बचे मैचों में अपना प्रभाव दिखाने की जरूर कोशिश करेंगे, लेकिन उससे पहले वह सोशल मीडिया की पिच पर फैंस के बीच में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

इस समय डेविड मिलर श्रीलंका में खेली जा रही टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा का हिस्सा हैं। इसी बीच मिलर ने सोशल मीडिया पर एक मीम को शेयर किया जो भारतीय फैंस के काफी हैरानी भरी थी। दरअसल राजस्थान रॉयल्स टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के लिए मिलर ने कभी खुशी कभी गम’ फिल्म का मीम साझा किया, जिसमें लिखा लिखा था, ‘बस कीजिए बहुत हो गया।’ दरअसल, याग्निक ने ट्वीट में लिखा था, ‘क्या कोई राजस्थान रॉयल्स के एडमिन को देखना चाहता है?

डेविड मिलर बताया अपना हिंदी ज्ञान

सोशल मीडिया पर जैसे ही डेविड मिलर ने इस मीम के जरिए जवाब दिया उसके बाद भारतीय फैंस का ध्यान काफी तेजी से गया और लगातार उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसके बाद डेविड मिलर से एक फैन ने उनके हिंदी ज्ञान के बारे में पूछ दिया और इस बार भी जवाब एक मीम के जरिए देखने को मिला।

मिलर ने इसपर दिलचस्प मीम के जरिए रिप्लाई दिया उन्होंने जवाब में कॉमेडियन और अभिनेता अली असगर का फोटो शेयर किया, जिसपर लिखा था, ‘इत्तु सा।’ बता दें कि कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में असगर का यह फेमस डायलॉग था। इत्तु सा का मतलब ‘बस इतना ही’ है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन के बाकी बचे मैचों में डेविड मिलर बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं, दरअसल बेन स्टोक्स और जॉस बटलर के बाहर होने के बाद टीम के लिए उन्हें काफी अहम भूमिका निभानी होगी।

close whatsapp