स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को आईपीएल में खेलने के लिए मिलने वाली रकम उनके केन्द्रीय अनुबंध से कहीं अधिक है - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को आईपीएल में खेलने के लिए मिलने वाली रकम उनके केन्द्रीय अनुबंध से कहीं अधिक है

David Warner & Steve Smith
Steve Smith and David Warner of Australia celebrate in the changerooms after Australia regained the Ashes. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग का बुखार अभी से चढ़ना सभी के उपर शुरू हो गया है क्योंकी एक तरफ जहाँ सभी टीमों ने अपने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के नाम बता दिए वहीँ इन्ही टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया जो पिछले सिजनों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके पीछे जो कारण बताया गया वह यह कि ये खिलाड़ी टीम की रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे है. स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल की टीम ने एक मात्र खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है.

पूरे साल की कमाई से दो महीने की कमाई अधिक

आईपीएल की सबसे बड़ी अभी तक जो बात रही है वह इसमें मिलने वाले खिलाड़ियों को पैसे की जिस कारण दुनियां भर के क्रिकेट खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहते है. इस साल जहाँ आईपीएल के प्रसारण अधिकार को स्टार ने अपने कब्ज़े में 16000 करोड़ रूपये देकर ले लिया इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल की वापसी के बाद ये आईपीएल सीजन और अधिक बड़ा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को जहाँ राजस्थान ने रिटेन करने के लिए 12 करोड़ रूपये दिए है वहीँ डेविड वार्नर को हैदराबाद की टीम ने भी 12 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया जो इन दोनों को अपने केन्द्रीय अनुबन्ध से कहीं अधिक कमाई है.

अभी तक के सबसे अधिक कमाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई

स्मिथ और वार्नर को उनकी टीमों ने रिटेन करने के लिए दोनों को 2.4 मिलियन डॉलर रूपये दे रही है जो अभी तक किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली रकम से कही अधिक है. इससे पहले शेन वार्न को 2.1 मिलियन डॉलर आईपीएल में खेलने के लिए मिले थे. इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने राष्ट्रीय अनुबन्ध से जहाँ स्मिथ को 2 मिलियन डॉलर और वार्नर को 1.4 मिलियन डॉलर मिलते है वो भी पूरे साल के लिए वहीँ ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ दो महीने भारत में खेलकर इससे कहीं अधिक कमा लेते है.

इन्हें भी उम्मीद बड़ी रकम की

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आईपीएल में बेहद मांग रहती है और इसी कड़ी में मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी शामिल है जिन्हें इस बार बड़ी रकम की उम्मीद है. भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में मिलने वाली रकम में 3.4 मिलियन डॉलर और अधिक मिल रहे है वही महेंद्रसिंह धोनी भी 15 करोड़ रूपये में रिटेन किये गयें है सिर्फ इन दोनों को ही अभी तक ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों से अधिक मिल रहा है.

close whatsapp