चाहे कुछ भी हो जाए डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा एक साथ क्रिकेट से नहीं लेंगे संन्यास

टीम के पास टॉप ऑर्डर में काफी बेहतरीन विकल्प है लेकिन डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा जैसा उनके पास कोई भी नहीं है।

Advertisement

David Warner and Usman Khawaja (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके और उनके सलामी पार्टनर उस्मान ख्वाजा ने इस बात का फैसला लिया है कि वो एक साथ संन्यास नहीं लेंगे। बता दें, इन दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाजों की उम्र अब 36 साल के ऊपर हो गई है और दोनों किसी भी समय संन्यास ले सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम अब इसको लेकर काफी चिंतित होगी कि उनके टॉप आर्डर को कौन अच्छी तरह से संभालेगा। टीम के पास टॉप ऑर्डर में काफी बेहतरीन विकल्प है लेकिन डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा जैसा उनके पास कोई भी नहीं है। फिलहाल उस्मान ख्वाजा के संन्यास को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है लेकिन डेविड ने इस बात का खुलासा किया था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं।

डेविड वार्नर ने कहा है कि वो 12 महीने के अंदर टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं लेकिन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वो खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि टीम मैनेजमेंट के लिए वार्नर का विकल्प ढूंढने इतना आसान नहीं होगा।

टीम को अभी इस बात की काफी चिंता सता रही है कि हम कब संन्यास लेंगे: डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि, ‘हम लोग आने वाले 12 महीने का काफी लुफ्त उठाएंगे। जितना हो सकेगा उतना क्रिकेट खेलेंगे। हम नहीं चाहते कि अपनी टीम को एक बड़े गड्ढे में डालकर छोड़ दें। मैं जानता हूं कि पिछले 5 सालों में काफी दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम को छोड़ दिया है और अभी भी मैनेजमेंट को कई चीजों को लेकर काफी फैसले लेने हैं।

हम हमेशा खेल को लेकर ही बातचीत करते रहते हैं और टीम के प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करते हैं। हमारे पास काफी अनुभव है और इसी का हम भरपूर तरीके से फायदा उठाते हैं।’

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि, ‘ हमारे पास कई शानदार खिलाड़ी हैं। मैट रेनशॉ भी काफी कमाल के खिलाड़ी हैं। मार्कस हैरिस ने भी 15 से 20 टेस्ट मुकाबले खेले हुए हैं। उनके पास काफी अनुभव है और अब उन्हें अपने खेल को और बेहतर करने की जरूरत है। टीम जब भी यह बोलेगी कि आप अब संन्यास ले सकते हैं तो हम खुशी-खुशी उनका यह फैसला स्वीकार कर लेंगे।

Advertisement